हिलसा (नालंदा दर्पण)। आज नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने हिलसा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड करायपरशुराय प्रखंड अंतर्गत मकरौता पंचायत के मुशाढ़ी गांव के पास लोकाइन नदी तटबंध कटाव का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में बाढ़ नियंत्रण कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर तटबंध की मरम्मती हर हाल में सुनिश्चित की जाए, ताकि पानी बहाव को गांव में जाने से रोका जा सके।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा, सहायक समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, स्थानीय मुखिया सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल