बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला शिक्षा विभाग (Nalanda Education Department) के अंतर्गत 68 मध्य विद्यालयों व 133 हाईस्कूलों में आईसीटी लैब संचालित हैं। इनमें 140 आईसीटी लैब में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की सुविधा नहीं है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर छात्रों को कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है। हर मंगलवार को होने वाली साप्ताहिक जांच भी प्रभावित होती है।
सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापकों के अनुसार बिजली नहीं रहने पर कम्प्यूटर शिक्षा पूरी तरह से बाधित हो जाती है। बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कराने की जरूरत है। ताकि छात्रों को नियमित रूप से कम्प्यूटर शिक्षा दी जा सके।
इन स्कूलों में यूपीएस की सुविधा तो दी गयी है। लेकिन, इसका बैकअप महज 10 से 15 मिनट है। इससे केवल कम्प्यूटर को ही अचानक बिजली कटने से कम्प्यूटर बंद होने से खराबी नहीं आये इससे बचाया जा सकता है।
वहीं फर्नीचर, बिजली की व्यवस्था खुद स्कूल प्रशासन को करने का आदेश दिया गया था। लेकिन, राशि की कमी की वजह से इन स्कूलों में बिजली की पुख्ता व्यवस्था नहीं करायी गयी है।
छठी से 12वीं की छात्रों को मिल रही शिक्षा आईसीटी लैब में छठी से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रतिदिन एक घंटी कम्प्यूटर क्लास में पढ़ाई कराने की व्यवस्था करायी गयी है। सात दिन में पढ़ायी गयी कम्प्यूटर शिक्षा की पढ़ाई के बाद हर मंगलवार को छात्रों की जांच परीक्षा लेने का प्रावधान किया गया है।
मध्य विद्यालय में 50 तो हाईस्कूलों में 100 बच्चों को प्रतिदिन एक घंटी कम्प्यूटर शिक्षा देने का आदेश दिया गया है। 61 आईसीटी लैब में ही पुख्ता व्यवस्था जिले के महज 61 स्कूलों में की आईसीटी लैब के सफल संचालन की पुख्ता व्यवस्था है।
इन लैब को विभाग द्वारा कम्प्यूटर, प्रिंटर, प्रोजेक्टर, फर्नीचर, 48 वोल्ट का यूपीएस (5 से 6 घंटे बैकअप) व अन्य मूलभूत सुविधाओं से लैस किया गया है। इन लैब में बिजली नहीं रहने पर भी यूपीएस से कम्प्यूटर कक्षा संचालन करा ली जाती है।
इधर डीपीओ समग्र शिक्षा का कहना है कि हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए विकास मद या छात्रकोष की राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- Recommendation of New Education Policy 2020: सरकारी स्कूलों का जायजा ले रही है एनसीईआरटी की टीम
- Niyojit Teacher Appointment Fraud: 20 साल बाद खुला शिक्षिका की अवैध नियुक्ति का राज
- Accident in Harnaut: हाइवा से टक्कर बाद ट्रक में लगी आग में चालक और खलासी समेत 3 लोग राख
- Filaria eradication program : 10 अगस्त से शुरु होगी फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम
- Biharsharif Government Bus Stand: परिवहन विभाग को 20 साल से है बड़ा हादसा का इंतजार