बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा लोकसभा चुनाव-2024 का रहुई प्रखंड के शेरपुर गांव में बूथ संख्या 99 पर शनिवार को मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। इस बूथ पर किसी भी मतदाता नें वोट नहीं डाला और मतदान की संख्या शून्य रही।
जैसे ही मत बहिष्कार की जानकारी वरीय अधिकारी को मिली तो सदर डीएसपी, रहुई थाना की पुलिस और सेक्टर पदाधिकारी बूथ संख्या 99 पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों को मताधिकार करने के लिए बहुत समझाया, लेकिन ग्रामीणों ने एक भी बात नहीं मानी और अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में नली गली ठीक नहीं है। इसके साथ ही पुल की मुख्य समस्या है। गांव में आने-जाने के लिए पुल नहीं है। किसी के बेटी की शादी होती है, तो बड़ी समस्या होती है। गांव में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मांग करते रहे, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि अफसर ने उनकी एक न सुनी। नतीजतन सभी वोट का बहिष्कार किया।
वहीं इसकी जानकारी जिले के डीएम को मिली तो वह बूथ संख्या 99 पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने बुझाने लगे। मतदाताओं के सामने दिड़गिड़ाते दिखे। लेकिन ग्रामीणों ने उनकी भी एक न सुनी और वोट बहिष्कार किया। शेरपुर गांव में कुल 1130 मतदाता हैं। लेकिन एक भी मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया और मतदान की संख्या शून्य रही।
सलेमपुर बूथ-1 इंतजार करते मतदान कर्मी, कोई मतदाता नहीं आएः करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेरथु पंचायत अंतर्गत सलेमपुर गांव स्थित लोकसभा चुनाव में बूथ संख्या-1 पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा।
यहां जब सुबह 7:00 से मतदान की प्रक्रिया शुरू तो हुई, लेकिन मत देने के लिए मतदान केंद्र पर लोग नहीं पहुंचने लगे। इसकी जानकारी जब मिलते ही अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष सलेमपुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का लाख प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए।
यहां चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विद्यालय का निर्माण जल्द का भरोसा भी काम नहीं आया और ग्रामीण अंत तक मतदान नहीं करने पर अड़े रहे। और इस बूथ पर किसी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया।
रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपा
BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र