राजगीर (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के खिलाड़ियों को राजगीर खेल अकादमी (Rajgir Sports Academy) के तौर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर एक बड़ा उपहार देने जा रहे हैं। इसकी तैयारी भवन निर्माण विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जोर शोर से की जा रही है।
बता दें कि बिहार का पहला राजकीय खेल अकादमी राजगीर में बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के पहले इसका जायजा भी लिया जा चुका है। 29 अगस्त को इसका उद्घाटन तय बताया जा रहा है।
राजगीर राजकीय खेल अकादमी के उद्घाटन बाद बिहार के खेल प्रेमियों को तैयारी करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यहां अनेकों प्रकार के खेलों का केवल प्रशिक्षण ही नहीं दिया जायेगा बल्कि तरह तरह के खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा। खेल में रुचि रखने वाले युवाओं को भविष्य संवारने का मौका मिलेगा।
यहां तरह तरह के खेल का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकेंगे। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर खेलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल खेल में उम्दा प्रदर्शन कर अपना और सूबे का नाम रौशन कर सकते हैं।
यहाँ दो तरह के खेलों का प्रशिक्षण होगा। इनडोर और आउटडोर खेल की व्यवस्था इस खेल अकादमी में की गयी है। इसके लिए खेल अकादमी में इनडोर और आउटडोर खेल मैदान तैयार किया गया है। इसके अलावे प्रशासनिक भवन, निदेशक, उपनिदेशक का आवासीय भवन, प्रशिक्षकों का आवासीय भवन, ट्रांजिट गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल के अलावे स्विमिंग पूल आदि का निर्माण कराया गया है।
अकादमी परिसर को रोशनी से चकाचौंध करने के लिए आधे दर्जन से अधिक हाईमास्क लाइट लगाये गये हैं। नवनिर्मित इस खेल अकादमी का निरीक्षण भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. कुमार रवि और नालंदा जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा लगातार किया जा रहा है। बचखुचे कार्यों को शीघ्रताशीघ्र पूरा करने का आदेश दिया जा रहा है। निर्माण एजेंसी भी हर काम को उद्घाटन से पहले करने के लिए जी जान से लगा है।
यहां आउटडोर खेल के लिए हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल मैदान, एथलेटिक ट्रैक (400 मीटर), हैंडबॉल और वॉलीबॉल के दो दो कोट बनाये गये हैं। यह दोनों कोट एक ही परिसर में बनाया गया है। इसके अलावा बास्केटबॉल, स्विमिंग पूल, कबड्डी कोट, साइकिल, बेलोड्रोन एवं अन्य खेल ग्राउंड बनाए गये हैं।
इसी प्रकार इनडोर खेल के लिए इनडोर हॉल डी बनाया गया है। इसमें शूटिंग, टेबल टेनिस, आर्चरी, स्पॉक टेकरा एवं अन्य खेल ग्राउंड बनाए गए हैं। इस राजकीय खेल अकादमी के एकेडमिक बिल्डिंग में चार लेक्चर हॉल बनाया गया है। 240 सीट वाला एक ऑडिटोरियम एवं एक कांफ्रेंस हॉल के अलावे मेडिकल फैसिलिटी, नर्सिंग स्टोर, फिजियोथैरेपी सेंटर, पैथोलॉजी सेंटर, इंटरनेशनल लाइब्रेरी और म्यूजियम का निर्माण किया गया है।
खेल अकादमी परिसर में दो स्टाफ क्वार्टर बनाया गया है। उनमें एक चार मंजिला और दूसरा सात मंजिला है। प्रशिक्षकों के आवासन के लिए चार मंजिला बिल्डिंग बनाया गया है। इसके अलावा अतिथियों के ठहरने के लिए 45 कमरों का अलग गेस्टहाउस बनाया गया है।
खेल अकादमी परिसर में ही अकादमी के निदेशक और उपनिदेशक का अलग-अलग आवासीय भवन बनाया गया है। उप निदेशक एवं अन्य के लिए तीन मंजिला भवन बनाया गया है। इसी तरह 100 बेड वाले ट्रांसिट हॉस्टल, 156 बेड वाले गर्ल्स हॉस्टल तथा 198 बेड वाले बॉयज हॉस्टल बनाए गए हैं।
इनके अलावे दो मंजिला डाइनिंग हॉल बनाया गया है। इसमें एक साथ 324 खिलाड़ी नाश्ता व भोजन कर सकेंगे। दो एकेडमिक भवन के अलावे वाटर बॉडी भी बनाया गया है। 10 मीटर का शूटिंग रेंज भी है।
226 करोड़ की लागत से बन रही सड़कः राजगीर-इस्लामपुर स्टेट हाईवे-71 (महुअल्ला) से क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार तक सड़क बनाने की जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग की है। इस सड़क का निर्माण 266 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।
हालांकि, फिलहाल जिस गति से सड़क का निर्माण किया जा रहा है, उससे लगता है कि उद्घाटन तक बनना मुश्किल है। इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग के एसीएस प्रत्यय अमृत के दौरे के बाद शुरू किया गया है।
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !