अन्य
    Tuesday, October 8, 2024
    अन्य

      भीड़ के हत्थे चढ़ा चोर, जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाई जान

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोगलकुआं इलाके में भीड़ तंत्र ने कानून हाथ में लेते हुए एक चोर की जमकर धुनाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

      बताया जाता है कि मोगलकुआं मुख्य सड़क पर स्थित परचून की दुकान में एक चोर दिनदहाड़े चिप्स के कार्टून को गायब कर रहा था। जिसे खुद दुकानदार ने चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया।

      दरअसल दुकानदार अपने दुकान में व्यस्त था। चोर ने इसी का फायदा उठाते हुए चिप्स के कार्टून को ई-रिक्शा पर लादकर भागने के क्रम में दुकानदार के हत्थे चढ़ गया। दुकानदार के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग दुकान के पास इकट्ठा हो गए। फिर क्या था। भीड़ ने अपना इंसाफ करते हुए चोर की अच्छी तरह से पिटाई कर दी।

      हालांकि सूचना मिलते ही सोहसराय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर भीड़ के चगुंल से चोर को बचाकर अपने साथ ले गई। समाचार प्रेषण तक इस मामले को लेकर कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है। चोर अभी पुलिस की हिफाजत में है।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=A06DOW9h1bQ[/embedyt]

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pEQUXTYLGpg[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!