अन्य
    Friday, October 4, 2024
    अन्य

      बिहारशरीफ में हथियारों का जखीरा के साथ 6 लोग धराए

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस ने बीएसएफ बल के सहयोग से बिहारशरीफ नगर में लहेरी थानान्तर्गत कटरा मोहल्ला में छापामारी करते हुए भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र के साथ कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

      बिहारशरीफ सदर डीएसपी नुरुल हक के अनुसार बीते 5 अप्रैल को दिन 12  बजे लहेरी थाना के कटरा मोहल्ला में गोली चलने से दो लोगों की जख्मी होने की सूचना मिली। जिसपर तत्काल थाना पुलिस वहां पहूची और आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की।

      इस दौरान लहेरी थाना पुलिस के साथ एरिया डोमिनेशन हेतु संलग्न बीएसएफ की प्लाटून को बुलाकर उक्त क्षेत्र की घेराबंदी की गयी तथा गोलीबारी की घटना में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी हेतू छापामारी प्रारंभ की गयी।

      इस क्रम में घटना में शामिल चार व्यक्ति मो. रिजवी, मो. राजा, मो. सोनू उर्फ जान उर्फ नूर आलम एवं मो. साहब को गिरफतार किया गया। इसी कार्यवाही के दौरान बगल के घरों में कुछ अपराधियों के हथियार के साथ छूपे होने की सूचना प्राप्त हुयी।

      इसके बाद उपलब्ध बीएसएफ बल के साथ पुनः घेराबंदी करते हुए छापामारी की गयी। जिसमें मो. फरदीन एवं मो. कैसर घर में मिले। जहां विधिवत् तलाशी के क्रम में मो. फरदीन के पास से एक पिस्टल, एक कटटा और पांच राउण्ड गोली बरामद किया गया। तत्पश्चात् उक्त घर की विधिवत् विस्तृत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में तीन पिस्टल, एक कटटा और 121 राउण्ड विभिन्न बोर के कारतूस बरामद किया गया। जिसे विधिवत् जप्त किया गया।

      इस संबंध में लहेरी थाना कांड सं. 155 / 24 दिनांक 05.04.24 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। हथियार के स्रोत एवं अन्य सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से अनुसंधान की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

      यह हुआ बरामदः  04 पिस्तौल, 02 देशी कट्टा, 05 मैगजीन, 315 बोर का 39 जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का 59 जिंदा कारतुस, 325 एमएम का 28 कारतूस।

      इनकी हुई गिरफतारीः मो. फरदीन उम्र 20 वर्ष पित मो. फकरे आलम मोहल्ल खानकाह (नबाबटोली) थाना लहेरी। मो. कैशर आलम उम्र 69 वर्ष पिता मरहूम अब्दुल हक मोहल्ला खानकाह (नबाबटोली) थाना लहेरी।  मो. राजा उर्फ मो. कमर आलम पिता फकरे आलम मोहल्ला खानकाह (नबाबटोली) थाना लहेरी।  मो. साहेब उर्फ तनवीर आलम पिता फकरे आलम मोहल्ला खानकाह (नबाबटोली) थाना लहेरी।  मो. सानू पिता फकरे आलम मोहल्ला खानकाह (नबाबटोली) थाना लहेरी।  मो. सोनू उर्फ जान उर्फ नूर आलम पिता फकरे आलम मोहल्ला खानकाह (नबाबटोली) थाना लहेरी।

      ठेला चालक ने ही सुपारी देकर करायी चंडी निवासी वेंडर साथी की हत्या

      बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदी की मौत की होगी न्यायिक जांच

      एकता फाउंडेशन की घटिया मध्यान भोजन खाने से इन्कार, स्कूली बच्चों का हंगामा

      थरथरी में देसी कट्टा लिए युवक की तस्वीर फिर वायरल, गिरफ्तार

      पांच साल बाद नौकायन से फिर गुलजार हुआ सुभाष पार्क

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!