बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने ईद और रामनवमी की छुट्टी को लेकर जुड़ी वायरल अतिरिक्त सूचना को फर्जी बताया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने एक पत्र जारी कर कहा गया है कि सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग से संबंधित एक प्रेस नोट वायरल किया गया है कि 10 एवं 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।” उक्त वायरल प्रेस नोट शिक्षा विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है।
इसके पहले वायरल एक पत्र के अनुसार खबर सामने आई थी कि ईद और रामनवमी पर राज्य के शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थाओं में ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों को होने वाली असुविधा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान में लिया है। लिहाजा शिक्षा विभाग ने 10 और 11 अप्रैल को ईद और 17 अप्रैल की रामनवमी के अवसर पर अवकाश घोषित कर दिया है। जबकि शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में छुट्टी अन्य किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
शिक्षा विभाग के मुताबिक एससीईआरओ के शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में अभी आठ अप्रैल से शुरू प्रशिक्षण 13 अप्रैल तक चलेगा। अगले चरण का प्रशिक्षण ठीक इसके बाद शुरू हो जायेगा। चूंकि अभी तक पर्व या त्योहार पर अवकाश का कोई स्पष्ट संकेत नहीं था, इसलिए विशेष रूप से ईद के अवकाश की मांग की जा रही थी।
ACS केके पाठक का शुक्रगुजार हुआ यह अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय
ठेला चालक ने ही सुपारी देकर करायी चंडी निवासी वेंडर साथी की हत्या
बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदी की मौत की होगी न्यायिक जांच
एकता फाउंडेशन की घटिया मध्यान भोजन खाने से इन्कार, स्कूली बच्चों का हंगामा