नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के नगरनौसा गांव में दो दिवसीय अखंड कीर्तन को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें करीब चार सौ महिलाएं शामिल हुई।
यह कलश यात्रा गांव के महुआतल स्थित बजरंबली मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पूरे नगरनौसा गांव-बाजार का भ्रमण करते हुए कंचन भवन देवी स्थान पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
उसके बाद पूरे वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ अखंड कीर्तन की शुरुआत की गई। मंत्रोच्चारण व पूजा-अर्चना के साथ हरे राम-हरे कृष्ण की जाप से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। लोग हरि कीर्तन के रस में डूब गए।
इस अखंड कीर्तन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कलश यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह देखते ही बनी, वहीं कीर्तन को सफल बनाने को लेकर स्थानीय ग्रामीण भी तन मन से सहयोग करते नजर आए।
इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी सोनू कुमार, निरंजन पासवान, लालमनि महंत, योगेश्वर लाल, इंद्रदेव लाल, छोटेलाल, अजीत राम, शैलेश पासवान, धर्मेंद्र कुमार, किशोर प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, ऋषि यादव, अलख यादव, स्वारथ पासवान, राजेंद्र प्रसाद, सुदामा चौधरी आदि उपस्थित थे।
किताबों में भारी कमीशन के बीच चंडी के निजी स्कूल बनते जा रहे हैं ‘बुक डीलर’
ACS केके पाठक का शुक्रगुजार हुआ यह अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय
ठेला चालक ने ही सुपारी देकर करायी चंडी निवासी वेंडर साथी की हत्या
बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदी की मौत की होगी न्यायिक जांच
एकता फाउंडेशन की घटिया मध्यान भोजन खाने से इन्कार, स्कूली बच्चों का हंगामा