बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान हेतु सक्रिय अपराधियों के विरूद्व छापामारी के क्रम में बीते 8 अप्रैल की रात चेरो ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाई बिगहा गाँव में दो अपराधियों कैलाश साव एवं विक्रम कुमार को देसी राईफल, देसी पिस्टल, 7 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं छापामारी के क्रम में चेरो ओपी के ही तीरा गाँव में छापामारी कर रूदल यादव को देशी पिस्टल एवं 6 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस गिरफ्तार सभी व्यक्तियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। बरामद राईफल, पिस्टल और कारतूस के आधार पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। क्षेत्र में सक्रिय अन्य अपराधकर्मीयो के विरूद्ध लगातार आसूचना संग्रह कर छापामारी किया जा रहा है।
किताबों में भारी कमीशन के बीच चंडी के निजी स्कूल बनते जा रहे हैं ‘बुक डीलर’
ACS केके पाठक का शुक्रगुजार हुआ यह अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय
ठेला चालक ने ही सुपारी देकर करायी चंडी निवासी वेंडर साथी की हत्या
बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदी की मौत की होगी न्यायिक जांच
एकता फाउंडेशन की घटिया मध्यान भोजन खाने से इन्कार, स्कूली बच्चों का हंगामा