बेन (नालंदा दर्पण)। बेन पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के दाहाघाट से देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस व एक खोखा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दाहाघाट में एक व्यक्ति हथियार लिए घुम रहा है।
मौके पर पुलिस पहुंचकर उक्त व्यक्ति से पूछताछ और तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस व खोखा पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का मालूम पड़ता है। उसकी पहचान मैंजरा पंचायत के दाहाघाट गांव निवासी करण गोप पिता बांके गोप के रूप में की गई है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दीपावली की धूम-धड़ाका के बाद महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर
मंगोलियाई और रूसी प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से महरुम हुआ गिद्धि पोखर
दहेज को लेकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप, पति का अन्य महिला संग भी था अवैध संबंध
पटाखे की चिंगारी से रुई गोदाम लगी आग, 5 लाख रुपए की सामग्री राख
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FmR7-3vAsw4[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bUTQxJl5etE[/embedyt]