नगरनौसा अंचल कार्यायल में बैठकर घूस ले रहा था चंडी अंचल का अमीन, निगरानी ने दबोचा

Anchal Amin arrested red handed while taking bribe of Rs 15 thousand in Nagarnausa officeनगरनौसा (इन्द्रभूषण। जमीन मापी की रिपोर्ट देने में रिश्वत लेने के दौरान आज शुक्रवार की शाम चंडी अंचल में पदस्थापित अमीन मनोज कुमार को ₹15000 रिश्वत लेते प्रखंड अंचल कार्यालय नगरनौसा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

शिकायतकर्ता चांदी थाना क्षेत्र के दस्तूरपर गांव निवासी अजय कुमार ने शिकायत दर्ज करवाया था कि मनोज कुमार जमीन माफी का रिपोर्ट देने के बाद में पैसे की मांग कर रहा है।

इस बात को सत्य पाते हुए निगरानी डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया और शुक्रवार की संध्या छापामाती करते हुए मनोज कुमार को रिश्वत लेते हुए नगरनौसा अंचल से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को पटना ले जाया गया है।