नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के एनएच 431 पर स्थित रामघाट बाजार के समीप सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
मृतक दनियावां थाना क्षेत्र के पीर बढ़ौना निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र दीपक कुमार है। पीर बढ़ौना निवासी सतपाल पासवान के पुत्र अमित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे आनन फानन नगरनौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया गई। अमित कुमार का दाहिना पैर कटने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद वाहन को वाहन चालक लेकर भाग निकला। मौत से गुस्साए स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ करीब एक घन्टा तक सड़क जाम कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को समझाबुझाकर जाम को तोड़वाया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया। मामले की छानबीन करने में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक नगरनौसा की ओर से आ रहा था रामघाट के समीप ट्रक ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार युवक चपेट में आ गया जिससे युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गया।
मृतक के स्वजनों ने बताया कि दीपक किसी काम से बिहारशरीफ जाने की बात कह घर से बाइक लेकर निकला था। बाद में सूचना मिली कि ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। जबकि बाइक के पीछे बैठे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौत के बाद युवक के घर मे कोहराम मच गया।
- बिलोशिनि अधिकार अधिनियम के तहत डीएम ने आज की 16 मामलों की सुनवाई, कई शिकायतों का हुआ निवारण
- आदतन शराब कारोबार व अन्य अपराध में लिप्त 9 असमाजिक तत्वों पर सीसीए की करवाई
- जमीनी विवाद में युवक अगवा, मांगी चार लाख की फिरौती
- खत्म होती फागुनी राग की परपंपरा के बीच अश्लील गानों का बढ़ता प्रचलन
- सड़क पर बहती है नाली, देखिए ग्रामीण विकास मंत्री के गांव की हालत