बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली नालंदा के कुंडलपुर में महावीर जयंती धूमधाम के साथ मनाई जा रही है।
महावीर जयंती के अवसर पर कुंडलपुर मंदिर में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कुंडलपुर से भगवान महावीर की प्रतिमा को रथ पर सवार कराकर बैंड बाजा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
इस शोभायात्रा में विभिन्न क्षेत्रों से आए जैन श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इसके बाद कुंडलपुर मंदिर में भगवान महावीर का महा मस्तिकाभिषेक कराया गया।
कुंडलपुर जैन समिति के मंत्री विजय जैन ने कहा कि भगवान महावीर के अहिंसा के संदेश को पूरी दुनिया में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने भगवान महावीर के आदर्शो और सिद्धांतों को ग्रहण करने की बात कही।
इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए जैन श्रद्धालु में काफी खुशी देखी गई। महावीर जयंती के अवसर पर पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा किया जाएगा।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह
पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क