अन्य
    Friday, July 26, 2024
    अन्य

      EVM को लेकर RJD समर्थक को महंगा पड़ा X पर ऐसी टिप्पणी करना, EOU ने दर्ज की FIR

      नालंदा दर्पण डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर तथाकथित एक राजद समर्थक द्वारा सरकार और राजभवन पर टिप्पणी करना काफी मंहगा पड़ गया है। इस मामले में इस मामले वेरिफाइड हैंडल चलाने वाले नितेश कार्तिकेन को प्राथमिक अभियुक्त बनाकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

      खबर है कि बिहार राजभवन द्वारा उकेत पोस्ट पर संज्ञान लिये जाने के बाद बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने एफआइआर दर्ज करते हुए पूरे मामले की तकनीकी जांच और आरोपी की पहचान को लेकर एसआइटी का गठन किया है।

      इओयू अधिकारियों के अनुसार आरोपी के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा करते हुए जल्द ही आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। विवादित पोस्ट को हटाने को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है।

      दरअसल अपने प्रोफाइल में राजद आइटी सेल से जुड़े होने का दावा करने वाले नितेश कार्तिकेन ने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है कि भारत के गृह मंत्री के इशारों पर बिहार के राजभवन में दो इवीएम हैकर को रुकवाया गया है।

      एक्स पोस्ट में दोनों संदिग्ध व्यक्ति का नाम पीके कश्यप और डॉ. एमके भाई बताया गया है। यही नहीं इस एक्स पोस्ट में उक्त दोनों व्यक्ति को इवीएम हैकिंग का विशेषज्ञ बताते हुए मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग से भी सवाल किया गया है।

      कहते हैं कि इस पोस्ट के वायरल होने पर बिहार राजभवन ने कड़ा संज्ञान लिया और राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चौंथू ने इस पोस्ट को गलत व आपत्तिजनक बताते हुए इओयू को कार्रवाई के लिए लिखा कि असत्य, भ्रामक और तथ्यहीन शब्दों का उल्लेख केंद्र सरकार तथा राजभवन को बदनाम करने की नीयत से किया गया है।

      हालांकि, ईओयू की कार्रवाई पर Nitesh Kartiken @Laluwadi_Nitesh ने पुनः एक पोस्ट कर लिखा है कि

      Commenting on X on EVM proved costly for RJD supporter EOU filed FIR“आदरणीय राज्यपाल महोदय जी ने हमारे ऊपर केस दर्ज किया है। लोकतंत्र का जब महापर्व चल रहा हो और आमजन निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण बिना किसी हस्तक्षेप के अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं।

      मत मूल्यवान है अगर कोई चर्चा चौक चौराहों पर मत के साथ छेड़छाड़ कि होने लगे तो सहज प्रहरी होने के नाते लोकतांत्रिक मूल्य एवम मौलिक अधिकार की रक्षा हेतु सवाल को जनता के बीच में रखना एक नागरिक के तौर पर नैतिक जिम्मेदारी है। सत्य और असत्य कि पहचान करना शासन कि जिम्मेवारी है।

      कर्तव्य के निर्वहन करने के बजाय प्राथमिकी की धमकी भरा पत्र पत्राचार करना एक संदेह को और जन्म देता है, पर सत्य तो सत्य ही होता है न?

      ये बिहार है लोग यहां के सजग हैं नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन अगर करते हैं तो किसी तरह के दवाब से निपटने का जज्बा भी रखते हैं, चुकी मैं बिहारी हूं , हम तो कर्तव्य निभायेंगे जी”।

      सीएम नीतीश के गांव-जेवार में एक स्कूल के 5 शिक्षकों की निर्मम पिटाई, जाने सनसनीखेज मामला

      जानें नालंदा में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत

      सिलाव थाना पुलिस पर चुप्पी, डायल 112 के जवानों पर कार्रवाई

      ऐसे करें सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल

      जी हाँ, पागल हो गई है सिलाव थाना की पुलिस, खुद देख लीजिए

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव राजगीर गृद्धकूट पर्वत : बौद्ध धर्म के महान ध्यान केंद्रों में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल