इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर डिग्री कॉलेज प्रबंधन पर हाई कोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बाबजूद अनैतिक बहाली करने का बड़ा आरोप लगा है। यहां प्राचार्य और मुख्य ट्रस्ट के लोग पैसा लेकर सब गड़बड़ रहे है। कॉलेज के मुख्य ट्रस्ट में स्थानीय जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार और उनके प्रतिनिधि भी शामिल है।
इस्लामपुर प्रखंड के मुर्गियाचक गांव निवासी अश्विनी कुमार ने बिहार के महामहिम राज्यपाल को भेजे शिकायत पत्र में लिखा है कि कॉलेज निर्माण में जिन लोगों ने अपनी जमीन दी है, उनके घर से पढ़े-लिखे योग्य लोगों की नियुक्ति नहीं की जा रही है। यहां ट्रस्टी सांसद प्रतिनिधि के द्वारा पैसे लेकर जिसको तिसको नियुक्त किया जा रहा है। इसमें प्राचार्य की भी मिलिभगत है।
उन्होंने आगे लिखा है कि वहीं कॉलेज हेतु जमीन दाताओं के बोलने पर सांसद प्रतिनिधि का कहना होता है कि जो वे चाहेगें, वही होगा। जबकि वे कॉलेज स्थापना में उनकी कोई जमीन नहीं गई है। वे सिर्फ सांसद प्रतिनिधि का रौब दिखाते हुए पैसे लेकर अनैतिक बहाली का खेला कर रहे हैं। जबकि हाई कोर्ट से स्पष्ट निर्देश है कि अभी कोई बहाली नहीं की जा सकती है।
श्री कुमार ने आगे लिखा है कि कॉलेज स्थापना में उनकी जमीन गयी है। उनकी दादी माँ ने तब स्पष्ट कहा था कि ज़मीन तो दे रहे है, लेकिन यहाँ कॉलेज में कोई गलत चीज़ नहीं होना चाहिए। मगर यहाँ हर तरह से गलत पर गलत काम हो रहा है। प्राचार्य तक बिना पैसा लिए एक हस्ताक्षर तक नहीं करते हैं।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DuflqfVjAog[/embedyt]
- BPSC टीचर्स को यूं टॉर्च की रौशनी में अपना लेक्चर झाड़ गए KK पाठक
- जानें राजगीर के लिए क्यों खास है वर्ष 2024 ?
- अंग्रेजी शराब कारोबार में संलिप्त अजीबोगरीब गिरोह का भंडाफोड़
- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा के हत्यारोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल की मांग
- छात्रा से गंदा काम करवाती थी वार्डन, पोल खुलते ही गला घोंटकर मार डाला !