अन्य
    Friday, July 26, 2024
    अन्य

      अगस्त माह में सात चरणों में इन 25 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा के लिए आयोग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। यह बिहार पुलिस में सिपाही के लगभग 21391 पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई थी। वर्ष 2023 में यह परीक्षा कुछ कारणों से स्थगित कर दी गयी थी। अब आयोग के द्वारा परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है।

      जिला शिक्षा पदाधिकारी से जिले के संभावित परीक्षा केन्द्रों की सूची के साथ-साथ वहां परीक्षार्थियों की बैठने की क्षमता की जानकारी मांगी गयी है। इसी के आधार पर आयोग के द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जायेगा।

      आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में लगभग 25 परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में सात चरणों में आयोजित की जायेगी। प्रत्येक चरण में परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में किया जायेगा।

      आयोग के निर्देश पर नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा संभावित सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों से वहां परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता की जानकारी मांगी गयी है। इसी जानकारी के आधार पर परीक्षा केंद्रों की संख्या घटायी या बढ़ायी भी जा सकती है।

      सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बैठने की क्षमता का आकलन करने के बाद ही आयोग के द्वारा अंतिम रूप से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जायेगा। फिलहाल आयोग के द्वारा कुल 25 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता की जानकारी मांगी गयी है।

      इन तिथियां में आयोजित होगी परीक्षाः आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार अगस्त महीने में ही सात अलग-अलग तिथियों में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रथम परीक्षा 7 अगस्त को होगी। इसी प्रकार 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त, 28 अगस्त और 31 अगस्त को परीक्षा की तिथियों का निर्धारण किया गया है। इसी आधार पर परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जाएगी।

      जिले में संभावित परीक्षा केंद्रः

      • किसान कॉलेज सोसराय
      • नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ
      • एसपीएम कॉलेज बिहारशरीफ
      • सोगरा कॉलेज गगन दीवान
      • बिहार टाउन प्लस टू स्कूल बिहार शरीफ
      • एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय बिहारशरीफ
      • आदर्श प्लस टू स्कूल बिहारशरीफ
      • नेशनल प्लस टू विद्यालय शेखाना
      • पीएल साहू प्लस टू विद्यालय सोहसराय
      • सोगरा प्लस टू स्कूल बिहारशरीफ
      • जवाहर कन्या प्लस टू विद्यालय झींगनगर
      • मॉडल मध्य विद्यालय कमरुद्दीनगंज
      • कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीनगंज
      • कन्या उच्च विद्यालय सोहसराय
      • कैरियर पब्लिक स्कूल रांची रोड
      • सदर अलम मेमोरियल स्कूल कागजी मोहल्ला
      • आरपीएस स्कूल, कचहरी रोड
      • डैफोडिल पब्लिक स्कूल मंगला स्थान
      • कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा केएसटी कॉलेज सोहसराय
      • देवशरण महिला कॉलेज सोहसराय
      • पीसीपी कॉलेज सोहसराय
      • आरपीएस स्कूल मकनपुर
      • सदानंद इंटर कॉलेज बिहारशरीफ
      • पीएमएस कॉलेज बिहारशरीफ

      राजगीर में बनेगा आधुनिक तकनीक से लैस भव्य संग्रहालय

      नवादा ले जाने के दौरान नालंदा के नगरनौसा में हुआ था NEET पेपर लीक, जानें बड़ा खुलासा

      नालंदा में 324 फर्जी नियोजित शिक्षकों को 7 साल से बचा रहा है महकमा

      इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड होगी 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की जानकारी

      फेसबुक पर देखिए एक युवती के अजब प्रेम की गजब कहानी

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!