बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इस बार जदयू का किला नालंदा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से तीन बार से सांसद निर्वाचित हो रहे कौशलेन्द्र कुमार के खिलाफ महागठबंधन की ओर से बतौर भाकपा माले प्रत्याशी विधायक संदीप सौरभ मैदान में पूरी तरह से उतर चुके हैं।
आज उन्होंने परवलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत के विभिन्न गांवों में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ राजद नेता मनोज यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे।
इस दौरान विधायक संदीप सौरभ ने मीडिया के सामने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो लोग आज राजद पर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें शायद यह मालूम नहीं है कि आज सबसे भ्रष्ट पार्टी भाजपा है। भाजपा ने गलत तरीके से नीति बनाकर जनता की कमाई इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर लूटने का काम किया है। आज इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर सबसे बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने आज केंद्र की स्वतंत्र एजेंसियों और मीडिया को भी अपने कब्जे में कर लिया है। असली भ्रष्टाचार आज भाजपा के अंदर देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जहां भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होने पर सभी तरह की जांच बंद हो जाती है। पीएम नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई अधिकार नहीं बचा है।
वहीं, राजद नेता मनोज यादव ने कहा कि जिस तरह भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर धोखा दिया है, इस बार नालंदा की जनता अपने कीमती मतों का उपयोग करके भाजपा को सबक सिखाएगी।
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क
बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ
जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा