बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मियों को अब अपने पदस्थापित अनुमंडल में ही निवास करने का सख्त आदेश दिया है।
उस आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी पदास्थापित अधिकारियों एवं कर्मियों को पदास्थापित अनुमंडल क्षेत्र में ही रहने का निर्देश दिया है।
इस निर्देश के अनुसार शिक्षा विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों तथा क्रमियों को अपने पदास्थापित अनुमंडल क्षेत्र में अब हर हाल में निवास करना होगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में निवास सुनिश्चित करने एवं निवास संबंधी प्रमाण पत्र देने का सख्त आदेश दिया है।
आवासन संबंधी प्रमाण पत्र में अधिकारियों व कर्मियों को मकान मालिक का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराना होगा। इससे विभागीय अधिकारी किसी भी समय संबंधित मकान मालिक से बात कर संबंधित अधिकारी के आवासन संबंधी सत्यता की जांच कर सकेंगे।
बता दें कि प्रायः अधिकारी अपने अनुमंडल क्षेत्र के बाहर या तो जिला मुख्यालय अथवा पटना आदि में आवासन करते हैं तथा जिले के विभिन्न प्रखंडों तथा अनुमंडल में ड्यूटी निभाते हैं।
ऐसे में अधिकारियों को नियमित रूप से अपने कार्य स्थल पर समय पर पहुंचने में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आती हैं तथा उनका कार्य भी प्रभावित होता है।
अपने अनुमंडल क्षेत्र में निवास करने पर अधिकारियों तथा कर्मियों के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में अधिक समय दिया जा सकेगा।
अब सभी अधिकारियों तथा कर्मियों को प्रतिदिन निर्धारित संख्या में विद्यालयों का निरीक्षण कर स्वयं के साथ विद्यालय का नोटकैम पर फोटो लेकर जिले के संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
एक सप्ताह के भीतर अनुमंडल क्षेत्र में अब आवासन नहीं करने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क
बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ
जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा