अन्य
    Saturday, May 18, 2024
    अन्य

      नगरनौसा के इस पंचायत में मनरेगा की हर योजना की अगल गाथा

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले के नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत दमोदरपुर बल्धा पंचायत में मनरेगा की हर एक योजना अपनी लूट की अलग गाथा बताती है।

      यहाँ रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, मुखिया और बिचौलिया से लेकर पूरा विभागीय तंत्र भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। इस पंचायत में फर्जी जॉब कार्डधारी और योजना दोनों एक दूसरे के पोषक हैं।

      यहां पईन उड़ाही, स्कूल की घेराबंदी, वृक्षारोपण कार्य, आरसीसी पुल निर्माण एवं अलंग कार्य, पीसीसी कार्य, मिटटी भराई एवं फेवर ब्‍लॉक तथा होम पाईप कार्य, नाली स्लेप सोख्ता आदि मनमानी तरीके से निपटाए गए हैं।

      नालंदा दर्पण टीम की पड़ताल में दमोदरपुर बल्धा पंचायत में जिन विकास योजनाओं में भारी लूट खसोंट की गई है, उनकी सूची नीचे जारी की जा रही है। करोड़ों की इस लूट में प्रायः योजना जमीन पर उतरने के पहले उसे हड़प ली गई है। पईन उड़ाही और वृक्षारोपण जैसे कार्य कागज में समेट दिए गए हैं। जोकि उच्चस्तरीय जांच का विषय है।

      • ग्राम दामोदरपुर में सुभाष प्रसाद के खेत से अशोक के खेत तक पईन उडाही       
      • ग्राम दामोदरपुर बलधा मध्य विद्यालय का घेराबंदी कार्य
      • ग्राम दामोदरपुर शाहपुर हाई स्‍कुल के घेराबन्‍दी कार्य
      • ग्राम दामोदरपुर मध्‍य विधालय के चारो तरफ घेराबंदी कार्य
      • ग्राम खपुरा में तालाब के किनारे वृक्षारोपण कार्य
      • ग्राम सुलतानपुर हॉल्‍ट से उतर पईन किनारे वृक्षारोपण कार्य
      • ग्राम जलालपुर चिरारी पर से गुडडु महतो के तालाब तक वृक्षारोपण कार्य
      • ग्राम महानन्‍दपुर लक्ष्‍मीजी के कोना से चनैला पुल तक अलंग पर वृक्षारोपण कार्य
      • ग्राम खपुरा हॉल्‍ट से दक्षिण मुरकरा पैन के किनारे वृक्षारोपण कार्य
      • ग्राम खपुरा अजय कुमार के खेत से रेलवे लाईन तक पईन किनारे वृक्षारोपण कार्य
      • ग्राम शाहपुर अहरा खंधा में चंद्रमौली शर्मा के खेत से लेकर विंदा सिंह के खेत तक वृक्षारोपण 600
      • ग्राम शाहपुर अहरा खंधा में विंदा सिंह के खेत से लेकर महेश शर्मा के खेत तक वृक्षारोपण 600
      • ग्राम शाहपुर अहरा खंधा में महेश शर्मा के खेत बैंकुठ सिंह के खेत तक वृक्षारोपण 600
      • ग्राम शाहपुर अहरा खंधा में बैकुंठ सिंह के खेत से लेकर शिवदहिन सिंह के खेत तक वृक्षारोपण 400
      • ग्राम शाहपुर अहरा खंधा में ललन सिंह के कोना से महेशी के खेत तक वृक्षारोपण 400
      • ग्राम शाहपुर अहरा खंधा में महेशी सिंह के खेत से महेश शर्मा के खेत तक वृक्षारोपण 400
      • ग्राम शाहपुर अहरा खंधा में महेश शर्मा के खेत से बैकुंठ सिंह के खेत तक वृक्षारोपण 400
      • ग्राम शाहपुर साहो खंधा के अलंग पर वृक्षारोपण
      • ग्राम शाहपुर साहो खंधा तालाब के पास आरसीसी पुल निर्माण एवं अलंग कार्य
      • ग्राम खपुरा में अनिल प्रसाद के खेत होते सत्‍येन्‍द्र प्रसाद के खेत तक अलंग निर्माण
      • ग्राम खपुरा में दिनेश प्रसाद के खेत से होते मंटु प्रसाद के खेत तक अलंग निर्माण
      • ग्राम जलालपुर में फेकन जमादार के घर से होते जगदीश प्रसाद के खेत तक अलंग निर्माण
      • ग्राम खपुरा में मूकेश कुमार के खेत से होते अजय कुमार के खेत तक अलंग निर्माण
      • ग्राम जलालपुर में स्व. लालदेव पासवान के खेत से लेकर राजाराम प्रसाद के खेत तक अलंग निर्माण कार्य
      • ग्राम खपुरा हरि मास्‍टर के खेत से मुनी जी के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम दामोदरपुर में बन्‍धु खंधा में उमेश प्रसाद के खेत से बूटू प्रसाद तक पईन उडाही एवं पूलिया निमार्ण
      • ग्राम महानन्‍दपुर में धोघठा खंधा में शम्‍भु प्रसाद के खेत से मदन ठाकुर के कोना होते हुए फाटाविगहा पुल पईन
      • ग्राम बैरिगंज उमेश चौधरी के खेत से नवल प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य
      • ग्राम बैरिगंज विजेन्‍द्र प्रसाद के खेत से मुन्‍ना प्रसाद खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम बैरिगंज अरूण प्रसाद खेत से विजय प्रसाद खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम बैरीगंज अरविन्‍द पटेल के खेत से कृष्‍णा महतो के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम चौरासी में महावीर महतो के खेत से लेकर आगनबाडी केन्‍द्र तक पईन खुदाई कार्य
      • ग्राम चौरासी स्व. खिरू सिंह के खेत से लेकर स्व. अयोधया प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम महानन्‍दपुर घोघड खंधा में सफाई एवं शम्‍भु के खेत सामने पुलिया निर्माण कार्य
      • ग्राम बदलविगहा विजय यादव के खेत से उतर नरेश चौधरी के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम दामोदरपुर आहर खंधा में २०८ कोना के पूर्व मुरकटा पुल तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम दामोदरपुर मुरकटा खंधा पुल से दक्षिण रामअनुग्रह शर्मा के खेत तक पईन खुदाई
      • ग्राम शाहपुर बाहा खंधा में मुकेश कुमार के खेत से उतर पश्चिम रेलवे लाइन तक पईन खुदाई कार्य
      • ग्राम शाहपुर में मिल्‍कीपर सोता कोना तक पईन खुदाई कार्य
      • ग्राम बैरिगंज अरविन्‍द कुमार के घर से लक्षमण जी के खेत से आरईओ रोड तक पईन खुदाई कार्य
      • ग्राम खपुरा में नैकाहर खंधा में जयनन्‍दन प्रसाद के खेत से मनोज कुमार यादव जी के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम महानंदपुर में रामदेव प्रसाद के पुल से लेकर फाटाविगहा के कोना तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम महानंदपुर में श्री मैन खंधा में विलास के खेत से लेकर लक्ष्‍मीजी के कोना तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम लच्‍छुविगहा में निगार पुल से देवेन्‍द्र प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम जलालपुर में अहरा खंधा में पुल पर से लेकर जगदीश प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम बदलविगहा में सतीश प्रसाद के खेत से लेकर भोला पासवान के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम खजूरिया विगहा में रामप्रवेश जमादार के खेत से उतर महेश प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम खजूरिया विगहा में रामदेव पासवान के खेत से होते उतर दुखी जमादार के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम शाहपुर चकपर से शाही खंधा कोना तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम बदलविगहा में मिल्‍की कोना से पुल तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम बदलविगहा मिल्‍की पुल से आरईओ रोड तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम दामोदरपुर आहरा खंधा भूषण सिंह के खेत से आरईओ रोड के कोना तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम बदलविगहा बही खंधा कोना से पश्चिम की ओर रमेश्‍वर चौधरी के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम शाहपुर छोटकी किता हरनंदन सिंह के खेत से चक पर तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम शाहपुर में कुरनिया कन्‍दर पुल से ललन सिंह के वोरिंग तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम शाहपुर में नारायण सिंह के बोरिंग से बोरिंग कोना महेश प्रसाद के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम शाहपुर में पीपलतर से रेलवे लाईन तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम शाहपुर के किता सत्‍यनारायण सिंह के खेत से निरंजन कुमार के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम शाहपुर के साही खंधा में कमलासिंह के खेत से विजय सिंह के खेत तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम दामोदरपुर आहर खंधा रोड से महेन्‍द्र साव के कोना तक पईन उडाही कार्य
      • ग्राम चौरासी में गंगटी खंधा में सत्‍येन्‍द्र पटेल के खेत से लेकर युगल किशोर प्रसाद के खेत तक पैन खुदाई
      • ग्राम चौरासी में चीकट खंधा में स्व. द्वारिका प्रसाद से लेकर स्व. रामस्‍वरूप प्रसाद के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम बलधा में आरईओ रोड पुल से लेकर रेलवे स्‍टेशन लच्‍छुविगहा तक पैन खुदाई कार्य
      • ग्राम खपुरा में रामअनुज प्रसाद के खेत से ढेकही खंधा तक पईन उडाही
      • ग्राम खपुरा में रेलवे लाईन से सुदीश प्रसाद के खेत तक मुरकटा खंधा में पईन उडाही
      • ग्राम दामोदरापुर में बजरंग स्‍थान से लेकर अधीन राम के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम दामोदरपुर अहरा खंधा २०८ आर आर ओ रोड से उतर से अश्विनी कु0 के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम दामोदरपुर अहरा खंधा २०८ अश्विनी कुमार खेत से अहरा कोणा तक पईन उडाही
      • ग्राम खपुरा में लंगोटीया खंधा विधी जी के खेत से किशोर प्रसाद के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम शाहपुर छोटकी किता गुलाम सिंह के खेत से भुनू सिंह के खेत के कोना तक पईन उडाही
      • ग्राम जलालपुर में अ‍हरा खंधा में पुल पर से लेकर जगदिश प्रसाद के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम चौरासी में कनकपुर खंधा में सुरेश प्रसाद के खेत से लेकर स्व. रामेश्‍वर प्रसाद के खेत तक पईन उडाह
      • जलालपुर में स्व. लालदेव पासवान के खेत से लेकर राजाराम प्रसाद के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम खपुरा में वसंत प्रसाद के खेत से सुदीश प्रसाद के खेत तक पईन उडाही
      • ग्राम बदलविगहा तालाब के पास पूरब पुल तक पईन उडाही
      • ग्राम महानन्‍दपुर सोनबरसा खंधा रेलवे लाईन के पास बर के पेड तक पईन उडाही
      • ग्राम खपुरा श्री रामप्रवेश प्रसाद पिता हरि प्रसाद के निजी जमीन पर खेत पोखरी निर्माण कार्य
      • ग्राम खपुरा कृष्‍ण कुमार जी केक खेत निजी खेत पोखरी का निर्माण कार्य
      • ग्राम खपुरा रानी कुमार पति सिन्‍टु कुमार के निजी जमीन पर वृक्षारोपण कार्य
      • ग्राम चौरासी पंकज कुमार पिता श्री अनिल कुमार के निजी जमीन में पशु शेड का निर्माण
      • ग्राम शाहपुर सिया देवी के निजी जमीन में पशु शेड निर्माण
      • ग्राम शाहपुर के उच्‍च विधालय के प्रागंण में मिटटी भराई एवं फेवर ब्‍लॉक एवं होम पाईप
      • ग्राम दामोदरपुर मध्‍य विधालय के फिलड में मिटटी भराई एवं फेवर ब्‍लॉक तथा होम पाईप कार्य
      • ग्राम खपुरा में प्राथमिक विधालय से लेकर उच्‍च विधालय तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य
      • ग्राम नयाविगहा आरईओ रोड से सिदेश्‍वर प्रसाद के घर से होते हुए अवधेश प्रसाद के घर तक ईट सोलिंग पीसीसी
      • ग्राम शाहपुर में हरिनन्‍दन सिंह के कुआं से कृष्‍णकान्‍त सिंह के खेत तक ईट सोलिंग मिटटी भराई पीसीसी
      • ग्राम शाहपुर में सुरेश सिंह के दालान से रामप्रवेश शर्मा के घर होते हुए गौरिशंकर के घर तक नाली स्‍लैप
      • ग्राम खपुरा में मध्‍य विधालय से लेकर उच्‍च विधालय तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य
      • ग्राम शाहपुर सुनील सिंह दलान से रामप्रवेश शर्मा घर तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य
      • ग्राम सरैयापर मन्दिर के बगल में ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य
      • ग्राम दामोदरपुर बच्‍चु बाबु के खेत के कोणा से महादेव स्‍थान तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य
      • ग्राम दामोदपुर हाई स्‍कुल के बगल से आरईओ रोड से दक्षीण स्‍कुल गेट तक ईट सोलिंग पीसीसी ढलाई
      • ग्राम दामोदरपुर हाई स्‍कुल के उतर आरईओ रोड से पीपल तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य
      • ग्राम नयाविगहा पश्चिम कोणा से बलधा पुल तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य
      • नयाविगहा में देवी स्‍थान से बलधा ललन गोप के घर तक ईट सोलिंग पीसीसी ढलाई कार्य
      • ग्राम नयाविगहा में लखन महतो के घर से धनंजय महतो के घर तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य
      • ग्राम शाहपुर में महादेव स्‍थान से पूर्व पप्‍पु सिंह के खेत कोना तक ईट सोलिंग तथा पीसीसी ढलाई कार्
      • ग्राम दामोदरपुर में विजय राम के घर से लेकर रोड तक फेबर ब्‍लॉक एवं होम पाईप
      • ग्राम खपुरा में मध्‍य विधालय से लेकर ग्राम के दशम कार्य के मेन मुंडन कार्य तक मिटटी भराई एवं फेवर ब्
      • ग्राम शाहपुर में शिवकुमार सिंह खेत से रंजीत सिंह के खेत तक नाल एवं स्‍लेप एवं होम पाईप
      • ग्राम शाहपुर में छोटकी किता खंधा में रंजीत सिंह के खेत सामने पुल निर्माण एवं अलग
      • ग्राम शाहपुर मौली सिंह के खेत से गुलाम सिंह खेत के कोणा तक मिटटी भराई ईट सोलिंग पीसीसी ढलाई
      • ग्राम शाहपुर में पीपल तर से पश्चिम साहो तलाब तक मिटटी भराई एवं ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई
      • ग्राम सरैयापर पीपल तर से मिथलेश जी घर तर मिटटी भराई एवं ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई
      • ग्राम खपुरा में तालाब के निकट फेवर ब्‍लॉक
      • ग्राम चौरासी में रामजानकी ठाकुरबाडी के निकट फेवर ब्‍लॉक
      • ग्राम चौरासी में गंगटी खंधा में सुभाष चन्‍द्र प्रसाद के खेत के नजदीक होम पाईप पुल का निर्माण
      • ग्राम चौरासी में‍ निचला गंगटी खंधा में शैलेश कुमार के खेत के नजदीक होम पाईप पुलिया निर्माण
      • ग्राम शाहपुर ठाकुरबाडी के पास मिटटी भराई एवं होम पाइप एवं फेवर ब्‍लॉक
      • ग्राम दामोदरपुर जामुन पासवान के घर से उमेश प्रसाद घर होते हुए खता तक नाली एवं स्‍लेप
      • ग्राम दामोदरपुर हॉई स्‍कुल के चापाकल के पास सोख्‍ता निर्माण
      • ग्राम शाहपुर में ठाकुरबाडी के निकट चापाकल के निकट सोख्‍ता निर्माण
      • ग्राम शाहपुर मे महादेव स्‍थान के निकट चापाकल के निकट सोख्‍ता निर्माण
      • ग्राम शाहपुर में दारा सिंह के चापाकल के निकट सोख्‍ता निर्माण
      • ग्राम शाहपुर मकसूदन पांडे के चापाकल के निकट सोख्‍ता निर्माण
      • ग्राम शाहपुर में नरेन्‍द्र कुमार शाही के चापाकल के निकट सोख्‍ता निर्माण
      • ग्राम शाहपुर में काली मंदिर के निकट सोख्‍ता निर्माण
      • ग्राम दामोदरपुर इंटर स्‍कुल चापाकल के पास सोख्‍ता निर्माण
      • ग्राम शाहपुर आनंदी सिंह चापकाल के पास सोखता
      • ग्राम शाहपुर देवी स्थान के बगल चापकाल के पास सोखता
      • ग्राम शाहपुर कटही पीपल चापकाल के पास सोखता
      • ग्राम सरैयापर कटही पीपलतर चापकाल के पास सोखता
      • ग्राम शाहपुर प्राथमिक स्कुल में चापकाल के पास सोखता
      • ग्राम दामोदरपुर मध्‍य विधालय में चापकाल के पास सोख्‍ता निर्माण
      • ग्राम दामोदरपुर देवी मन्दिर के बगल चापकाल के पास सोख्‍ता निर्माण
      • ग्राम शाहपुर दिलीप कुमार पिता इन्‍दु सिंह के चापकाल के पास सोख्‍ता निर्माण
      • ग्राम सरैयापर पीपल के पास सोख्‍ता निर्माण

      अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा

       अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन

      गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क

      बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ

      जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!