नालंदापर्यटनबिग ब्रेकिंगराजगीर

राजगीर मलमास मेला को लेकर जिलाधिकारी ने स्थल भ्रमण कर दिए अहम निर्देश, RICC सभागार में की बैठक

राजगीर (नालंदा दर्पण)। राजकीय राजगीर मलमास मेला के आयोजन को लेकर किये जा रहे कार्यों का आज जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने स्थल निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

District Magistrate visited the site regarding Rajgir Malmas fair gave important instructions meeting in RICC auditoriumजिलाधिकारी ने सरस्वती कुण्ड,सरस्वती नदी, ब्रह्मकुण्ड परिसर प्रवेश/निकास, ब्रह्मकुण्ड के सामने पीएचईडी परिसर, वैतरणी घाट, वैतरणी नदी आदि का पैदल निरीक्षण किया।

इस क्रम में निविदा के माध्यम से विभिन्न कार्यों हेतु चयनित संवेदकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। संवेदकों को भी कार्यों के बारे में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया तथा विभिन्न कार्यों को पूर्ण करने के लिए समयसीमा का निर्धारण भी किया गया।

District Magistrate visited the site regarding Rajgir Malmas fair gave important instructions meeting in RICC auditorium 1

वैतरणी घाट पर भी जर्मन हैंगर में यात्री शेड का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य कैम्प, सहायता केंद्र एवं नियंत्रण कक्ष भी यहाँ बनाया जा रहा है। सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सभी चयनित संवेदकों के साथ बैठक कर उनकी कार्ययोजना की जानकारी ली एवं कार्य पूर्ण करने की समय सीमा का निर्धारण किया। कार्यों को लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।District Magistrate visited the site regarding Rajgir Malmas fair gave important instructions meeting in RICC auditorium 11

स्थल भ्रमण के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आर आई सी सी सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, भीड़ प्रबंधन, विधि व्यवस्था आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता,अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker