बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला पदाधिकारी (DM) शशांक शुभंकर ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले होनहार बच्चों को सम्मानित किया। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक सादे मगर गरिमामय समारोह में उन्होंने राज्य स्तर पर टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाली दो छात्राओं सहित जिले के टॉप टेन में शामिल अन्य छात्र-छात्राओं को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि नालंदा के इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इन बच्चों की आंखों में भविष्य के बड़े-बड़े सपने साफ झलकते हैं। उनकी मेहनत और जज्बा उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाएगा, और सरकार भी उनके सपनों को साकार करने में हर संभव मदद करेगी। उन्होंने सभी सम्मानित छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके शिक्षकों व अभिभावकों के योगदान की भी प्रशंसा की।
सम्मान समारोह में कई प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। इनमें शामिल हैं:
ईशाना परवीन- नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना, बिहारशरीफ की इस छात्रा ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में राज्य स्तर पर सातवां स्थान हासिल किया। उनकी इस सफलता ने पूरे जिले को गर्व का मौका दिया।
अनिशा भारती- नालंदा जिला निवासी और सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय की छात्रा ने राज्य स्तर पर आठवां स्थान प्राप्त किया। उनकी मेहनत और लगन अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनी।
अर्पिता कुमारी- आरडीएच उच्च विद्यालय, राजगीर की इस छात्रा ने राज्य स्तर पर दसवां स्थान और जिला स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। उनकी उपलब्धि ने जिले की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को और मजबूत किया।
कुन्दन कुमार- उच्च विद्यालय नगरनौसा के इस छात्र ने जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार सहित सम्मानित छात्र-छात्राओं के माता-पिता और उनके स्कूलों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे। सभी ने बच्चों की सफलता पर खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- अब ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जा सकेंगे स्कूली बच्चे, पुलिस करेगी कार्रवाई
- Heritage: सूर्य की कृपा और राजा साम्ब का चमत्कार, बड़गांव सूर्यपीठ की अनोखी कथा
- फ्रॉडगिरी पड़ा महंगा: ACS सिद्धार्थ ने सभी DPM-BPM-BRP को हटाया
- इंटर फेल परीक्षार्थियों BSEB का सुनहरा अवसर, 8 अप्रैल तक भरें फॉर्म
- Bihar Education Department: इन 2151 शिक्षकों की पत्नी की टिकट पर निकली लॉटरी