नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बिहार लोक सेवा आयोक (बीपीएससी) TRE 3.0 के प्रश्न-पत्र लीक मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है और अंतर्राज्यीय प्रश्नपत्र लीक गिरोह के मास्टरमाइंड नालंदा जिला के नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुतहाखार बलबा गांव निवासी डाक्टर शिव द्वारा दिया पूरे घटना क्रम को अंजाम दिए जाने की बात कही है।
ईओयू द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 15 मार्च 2024 को आयोजित बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण TRE – 3.0 के पेपर लीक मामले में बिहार आर्थिक अपराध इकाई पटना द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा जॉच के क्रम में 14 मार्च 2024 को पटना एवं 15 मार्च 2024 को हजारीबाग (झारखण्ड) में छापेमारी की गई थी, जिसमें पेपर लीक से संबंधित अभियुक्तों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 266 की गिरफ्तारी की गई थी।
इस संदर्भ में बिहार आर्थिक अपराध इकाई, पटना थाना काण्ड सं0-06/2024 दिनांक- 16.03.2024, धारा-40/467/468/471/120 (B) भादवि एवं 3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 एवं 66 आईटी एक्ट 2000 दर्ज किया गया था।
इस काण्ड के त्वरित अनुसंधान एवं शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु बिहार आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा बिहार आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उप-महानिरीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व बिहार आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक (साईबर एवं अभियान) द्वारा किया जा रहा था।
बिहार आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा अग्रतर अनुसंधान, पकड़ाये अभियुक्तों से पूछताछ, आसूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक विश्लेषण के क्रम में पाया गया कि घटना का मास्टरमाइंड डॉक्टर शिव कुमार उर्फ शिव उर्फ बिट्टू पिता संजीव कुमार के गिरोह द्वारा प्रश्नपत्र लीक काण्ड को अंजाम दिया गया है। तत्काल कई टीमों को इनकी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
डॉक्टर शिव पूर्व में भी वर्ष 2017 में NEET-UG के परीक्षा पत्र लीक काण्ड का अभियुक्त रहा है। इस संदर्भ में पत्रकार नगर थाना काण्ड सं.-224/17 दिनांक- 07.05.2017 दर्ज है।
पत्रकार नगर थाना के काण्ड में इसका सह अपराधकर्मी शुभम मंडल उर्फ शिवम मंडल पित सुशील मंडल निवासी खगौल अफसर कॉलोनी पटना के साथ यह लगातार कई महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों की प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक/फर्जीवाड़ा के काण्डों को अंजाम देता आ रहा है।
इसी वर्ष राज्य उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक काण्ड में इन दोनो की संलिप्तता सामने आई है। इस अंतर्राज्यीय गिरोह के तार राज्य उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं अन्य कई राज्यों से जुड़ें हैं।
फेसबुक पर देखिए एक युवती के अजब प्रेम की गजब कहानी
ACS केके पाठक ने शिक्षकों को लेकर दिया बड़ा आदेश
परीक्षा माफिया संजीव की कुंडली खंगालने नालंदा उद्यान महाविद्यालय में पहुंची ईओयू
कहीं पेयजल की बूंद नसीब नहीं तो कहीं नाली और सड़क पर बह रही गंगा