अन्य
    Friday, September 20, 2024
    अन्य

      एक बाइक पर सवार चार युवक जिंदा कारतूस-मोबाइल के साथ धराया

      इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना पुलिस ने बाइक पर सवार चार युवक को जिंदा  कारतूस एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

      थानाध्यक्ष ववन कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार चार युवक गोली पिस्तौल लेकर घुम रहे हैं। वैसे ही वे पुलिस दल के साथ पहुंचे तो पुलिस पर नजर पड़ते ही सभी युवक चरनटई मोड़ के पास बाइक समेत भागने के क्रम में गिर गए।

      उन्होंने बताया कि एक बाइक पर सवार चारों युवक की तलाशी के दौरान आधा दर्जन जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल वरामद कर बाइक को जप्त कर लिया गया है। सभी गिरफ्तार युवकों की पहचान सिढारी गांव निवासी सागर कुमार, शशी कुमार, गौरव कुमार, राकेश रौशन के रुप में हुई है।

      मेधा दिवस के अवसर पर केके पाठक और आनंद किशोर ने नालंदा डीएम को दिया प्रशस्ति पत्र

      बिहार की संस्कृति और विरासत को विश्व पटल पर प्रस्तुत कर नालंदा लौटे कलाकार 

      बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रहा है यह वृद्धाश्रम केन्द्र

      महाबोधि कॉलेज के प्राचार्य की 83 वर्षीया माँ की गला रेतकर हत्या

      जिला जज ने संविधान सप्ताह उत्सव के तहत आयोजित विधिक सेवा शिविर का किया उद्घाटन

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Wp3JXmpgROs[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!