अन्य
    Friday, September 20, 2024
    अन्य

      हरनौत पुलिस ने छापेमारी कर तीन हथियार समेत भारी मात्रा में जिंदा कारतूस किया बरामद

      हरनौत (नालंदा दर्पण)। हरनौत थाना पुलिस ने ईलाके के चेरन गांव में छापेमारी अभियान चलाकर  एक घर से तीन हथियार के साथ दो दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किया है। करीब 4 घंटे तक चली सघन तलाशी के बाद पुलिस को यह बड़ी मिली है।Harnaut police raided and recovered three weapons along with a large quantity of live cartridges 2

      हरनौत थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा की अगुआई में चेरन गांव के एक घर में छापेमारी अभियान किया गया। जहां छापेमारी के दौरान बंद पड़े एक घर को ताला तोड़कर तलाशी ली गई। यहां तीन हथियार और दो दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

      थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि विमला कुमारी के घर से यह हथियार बरामद हुआ है। पुलिस हथियार को जप्त कर जांच प्रक्रिया करने में जुट गई है। वहीं छापेमारी अभियान में एसआई दिनेश पासवान,सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार के अलावे अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!