अन्य
    Friday, September 20, 2024
    अन्य

      चंडी में दीवाली की रात ड्राईवर ने खलासी की गोली मारकर की हत्या

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना अंतर्गत  अफजल बिगहा गांव में दीपावली की रात घर से बुलाकर एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक ट्रक खलासी है। हत्या का आरोप गांव के ही राकेश बिंद नामक युवक पर लगा है, जो ट्रक ड्राईवर है।

      बताया जाता है कि चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत अफजल बिगहा गांव में दीपावली की रात घर से बुलाकर ट्रक खलासी चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।

      ग्रामीणों के अनुसार दीपावली की रात चंदन कुमार को गांव के एक युवक राकेश बिंद घर से बुलाकर के गया। जहां दोनो के बीच बहस हो गयी। इसी बीच राकेश बिंद ने चंदन कुमार के सीने पर गोली दाग दी।

      इसके बाद आनन-फानन में गंभीर रुप से जख्मी चंदन को उसके परिजन पटना पीएमसीएच ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

      ग्रमीणों के अनुसार दोनों के बीच एक माह पूर्व से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। उसी को लेकर दीपावली के दिन भी गांव के खन्धा में दोनों के बीच दो राउंड फायरिंग हुई थी।

      मोबाइल चोरी का आरोप लगा युवक का सिर मुड़वा सरेआम बाजार में घुमाया

      पावापुरी महोत्सवः पहली बार बिना कुछ बोले निकल गए सीएम नीतीश कुमार

      कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठा नालंदा का कार चालक, जीते  6.4 लाख छह लाख, अमिताभ बच्चन से हुई बात

      बेन प्रखंड परिसर स्थित आवासों पर वर्षों से अपात्रों का कब्जा

      चंडी के धर्मपुर में शौच के दौरान एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=c-m2rtMVllo[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!