चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी गांव में एक नवविवाहिता का शव ससुराल में फांसी के फंदे से शव लटका हुआ पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय चौकीदार ने थाना को दी तो घर के सभी सदस्य फ़रार पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी मृतका के मायके वालों को दी।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर ससुराल के लोग सास और पति घर छोड़कर फ़रार हो गए हैं। लेकिन घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
5 माह पूर्व मोनी देवी का पटना ज़िला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अड्डा मकसूदपुर निवासी नरेश दास ने बेटी की शादी बड़े धूमधाम से नालंदा ज़िले के चंडी थाना क्षेत्र गौरी गांव निवासी ललन दास के पुत्र रवि कुमार से किया था।
परिवार के लोगों ने लड़का को ढाई लाख रुपए तिलक, एक बाइक एवं गहने दिए थे। सब कुछ ठीक चल रहा था। न कोई विवाद था न ही कोई डिमांड के लिए बात हुआ थी। अचानक आज अहले सुबह थाना से फ़ोन आया कि मोनी देवी की मौत चुकी है। इसके बाद मायके वाले मृतका के ससुराल पहुंचे तो वहां कोई नहीं था।
फिलहाल चंडी थाना पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के अनुसार परिजनों का आरोप है कि नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई, लेकिन इस संबंध में कोई लिखित शिकायत अभी नहीं प्राप्त हुआ है। शिकायत दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चंडी में दीवाली की रात ड्राईवर ने खलासी की गोली मारकर की हत्या
मोबाइल चोरी का आरोप लगा युवक का सिर मुड़वा सरेआम बाजार में घुमाया
पावापुरी महोत्सवः पहली बार बिना कुछ बोले निकल गए सीएम नीतीश कुमार
बेन प्रखंड परिसर स्थित आवासों पर वर्षों से अपात्रों का कब्जा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=c-m2rtMVllo[/embedyt]