नालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफ

सरमेरा में युवक को मां और भाई के सामने गोलियों से भूना, मौके पर मौत

नालंदा दर्पण। सरमेरा थाना इलाके में बदमाशों द्वारा एक युवक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया है। यह वारदात सोनडीहा गांव के पश्चिम एक अलंग पर हुई है। जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है और इस वारदात को लेकर  गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त होने की भी सूचना है।

खबर है कि अर्जुन चौहान अपनी माँ और भाई के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर एक साथ पड़ोस के धनामाडीह गांव से यज्ञ देखकर वापस अपने घर लौट रहा था कि तभी रास्ते में पूर्व से घात लगाए करीब 10 बदमाशों ने उनकी बाइक को रोककर मारपीट करते हुए अर्जुन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

गोलीबारी के बाद सारे बदमाश मौके से फरार हो गए। इस वारदात की जानकारी मिलते ही सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।

सरमेरा थानाध्यक्ष के अनुसार हत्या की वजह अभी साफ नहीं है। मृतक के परिजन की ओर से 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उसके छिपे होने वाले संभावित ठिकानों पर छापामारी करने में जुटी है।

इधर नालंदा एसपी निलेश कुमार ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किए जाने की बात बताई जा रही है।

नालंदा में फिर गायब मिले 36 शिक्षक, होगी वेतन कटौती

हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना में ठेका मजदूरों का भारी शोषण

नटवरलाल निकला राजगीर नगर परिषद का सस्पेंड टैक्स दारोगा

बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौत

ACS केके पाठक के प्रयास से स्कूली शिक्षा में दिख रहा सुधार

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker