नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिला निगरानी धावा दल की अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य प्रमंडल, राजगीर द्वारा नगर परिषद, राजगीर के तीन योजनाओं की जांच बुधवार को की गई है। जांच शुरू हुई तो अनियमितता के भेद दर भेद खुलने लगे हैं। इन योजनाओं में ठेकेदार साथ कनीय अभियंता की भी कलई खुलने लगी है। यह जांच कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में की जा रही है।
पहले दिन बुधवार को नगर परिषद के वार्ड संख्या सात ( पुराना वार्ड संख्या एक) पंडितपुर की योजना की जांच की गई है। 2018-19 की इस योजना का निर्माण निविदा से करायी गयी है।
पूर्व शिक्षा मंत्री सुरेंद्र प्रसाद तरुण के घर के सामने की गली में विशेश्वर यादव के घर से कैलाश पंडित के घर होते हुए शत्रुघ्न प्रसाद यादव के घर से लेकर वरण यादव के घर तक पीएससी और नली का निर्माण ढक्कन साथ करना था। इस योजना का निर्माण 8,71,848 रुपये से होना था।
ग्रामीणों का आरोप है कि 580 फुट के इस गली में पीसीसी पथ और स्लैब साथ नाला निर्माण करना था। लेकिन केवल 100 फुट पुराने नाला पर ही स्लैब डालकर नाला निर्माण की औपचारिकता पूरी कर योजना की राशि की निकासी कर ली गयी है।
घटिया पीसीसी ढलाई करने का भी गंभीर आरोप है। वार्ड नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ (पुराना वार्ड संख्या सात) चकपर में शंकर राम के घर होते अरुण व संजय के घर होते परमेश्वर राजवंशी के घर तक पीएससी ढलाई साथ नाली का निर्माण 501095 रुपये की लागत से करना था। यह योजना 2018-19 की है।
पूर्व वार्ड पार्षद अंजली कुमारी और ग्रामीण जमा सिंह का आरोप है कि इस योजना में बड़े पैमाने पर सरकारी राशि की बंदर बांट की गई है, ढाई हजार स्क्वायर फुट में पीसीसी पथ का निर्माण और स्लैब सहित नाली का निर्माण करना था, लेकिन केवल 1000 स्क्वायर फीट में पीसीसी और नाली का निर्माण कराकर शेष डेढ़ हजार स्क्वायर फीट का रुपया कनीय अभियंता द्वारा निकालकर घोटाला करने का गंभीर आरोप लगाया गया है,
वार्ड संख्या 30 ( पुराना वार्ड संख्या 19 ) बंगाली पाड़ा में होटल लक्ष्मी पैलेस के समीप के दीपू के घर से गोपाल सिंह के घर होते इंजीनियर सुरेंद्र कुमार के घर के आगे से झुन्नु यादव के घर तक नाली का निर्माण 16 लाख 27 हजार 65 रुपये की लागत से होना था। यह है योजना 2020-21 की है।