29.2 C
Bihār Sharīf
Sunday, December 3, 2023
अन्य

    करायपरसुराय पंचायत समिति की बैठक में छाया अवैध वसूली का मुद्दा

    करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के करायपरसुराय प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही। यह बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड प्रमुख संगीता देवी की अध्यक्षता में शुरू हुई।

    अध्यक्ष ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय करायपरसुराय के शिक्षक देवेंद्र कुमार आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में न रहकर इनके द्वारा स्कूल भ्रमण किया जाता है। बीआरसी का नाइट गार्ड शिवकुमार कार्यलय में रहने के बजाय स्कूल भ्रमण कर राशि की वसूली की जाती हैं।

    वहीं सदस्य करायपरसुराय मुखिया तबस्सुम ने कहा कि राशन कार्ड बनाने में बिचौलियों द्वारा 15 सौ से लेकर 2 हजार रुपए तक वसूली किया जा रहा है।

    वहीं सदन के सदस्य सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मध्यान भोजन की गुणवत्ता ठीक नही है। मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटर पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि बिना अवैध राशि लिए किसी भी पांचयत का योजना इंट्री व मास्टर रोल निर्गत नही किया जाता है। इस बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!