राजगीर (नालंदा दर्पण)। आज राजगीर वन प्रक्षेत्र द्वारा आयोजित वन प्राणी संरक्षण सप्ताह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन,निबंध,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराया गया। जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को राजगीर जू सफारी में घोषित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, नालंदा पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय राजगीर, चिराग स्कूल चेतनालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर अरुण कुमार ने कहा कि यह संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। जिसमें वृक्षारोपण, विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं, स्वच्छता अभियान एवं सरकारी विद्यालयों के बच्चों को जू सफारी का निशुल्क भ्रमण कराया गया।
उन्होंने कहा कि आज के बच्चों को वन प्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागृत करने हेतु राजगीर वन विभाग इस तरह का कदम उठा रही है। ताकि हर बच्चे के मन में जंगल, जमीन और जल को संरक्षित करने का भाव उनके मन में आ सके और जंगली जीवों की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहें।
इस मौके पर सभी स्कूलों के शिक्षकों सहित वन विभाग के दीपक कुमार, रजनीकांत कुमार, शुभम कुमार आदि वनकर्मियों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा उनको प्रतियोगिता में भाग लेने में भरपूर मदद की।
- चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
- लालू-राबड़ी-तेजस्वी की जमानत से राजद में खुशी की लहर, पूजा-पाठ कर बांटे लड्डू
- मारुति कार की टक्कर से पलटा टेपों, दर्जन भर श्रद्धालु हुए जख्मी, 2 की हालत गंभीर
- गैस गोदाम से गार्ड को बंधक बनाकर वाहन समेत भारी मात्रा में गैस सिलेंडर और चूल्हा उड़ाया
- चंडी में ठेंगे पर क्राइम कंट्रोल, ‘आर्थिक नगरी’ में गल्ला व्यवसायी के यहां लाखों की चोरी, विरोध में सड़क जाम