बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में वर्धमान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल पावापुरी में स्वास्थ्य व्यवस्था में उत्पन्न हो रहे व्यवधान के समाधान को लेकर चिकित्सक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मेडिकल छात्रों बैठक हुई।
इस दौरान सभी लोगों से विचार विमर्श के बाद जिलाधिकारी के द्वारा चिकित्सकों की समस्या के निदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने, शांति समिति का गठन करने, गार्डों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि अस्पताल में सातों दिन 24 घंटे हेल्पलाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर अपनी समस्या के निदान के लिए शिकायत दर्ज करा सके। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन शीघ्रता अतिशीघ्र सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने दो टूक कहा कि आपसी मेल-जोल के साथ अस्पताल की गरिमा को बरकरार रखें। साथ ही मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।
चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मरीजों के साथ मधुर व्यवहार किया जाए। साथ ही आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए।
इसके बाद चिकित्सकों द्वारा आश्वासन दिया गया कि बिना किसी भी व्यवधान के ओपीडी सुचारू रूप से चालू रखे जायेंगे।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित डॉक्टर्स एसोसिएशन के मेंबर्स, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मेडिकल छात्र आदि उपस्थित थे।
छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन
पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति
जानें नालंदा में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत
नालंदा में 25 मई तक सीमा रानी करेगी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण
समझें बिहार शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक के खिलाफ उभरता आक्रोश