बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ प्रखंड के दीपनगर इलाके में नालंदा जिला मुखिया संघ का चुनाव संपन्न हो गया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार बिहारी, उपाध्यक्ष पद पर परमानंद पासवान एवं अनिल सिंह, सचिव पद पर चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर बाल्मीकि यादव, संयोजक पद पर सुनील यादव और प्रवक्ता पद पर खालिद अहमद को निर्विरोध चुना गया।
इस मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बिहारी जी ने कहा संगठन ने जिस काम के लिए मुझ पर भरोसा कर निर्विरोध चुना है, उसे उम्मीद पर खरा उतरने का काम करूंगा। सभी को एक साथ लेकर चलूंगा। ताकि नालंदा जिला मुखिया संघ काफी मजबूत हो और वर्तमान में मुखिया संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध जो आंदोलन चल रहा है उसे धारदार बनाने का काम करूंगा।
- जानें क्या हुआ, जब बीएलओ बने सारे शिक्षक सामूहिक इस्तीफा देने पहुंचे प्रखंड कार्यालय
- ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर किया फतुहा-इस्लामपुर मुख्य सड़क को जाम
- नगरनौसा के इस गाँव का आधा आबादी बनाता है शराब और चुनौती देता है कोय कुछो न बिगाड़ेगा!
- सीएम के नालंदा में अपराधी हुए बेलगाम, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सोहसराय का खप्पड़ कुआं