अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      भीषण गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर, आरोपी गिरफ्तार, मिला हथियारों का जखीरा

      इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। आज इसलामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरी मलबिगहा गांव में आपसी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति के जख्मी होने की खबर मिली है। उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार मिले हैं।

      इस वारदात की सूचना मिलते ही इस्लामपुर थानाध्यक्ष उतरी मलबिगहा गांव घटनास्थल पर पहुंचे तो पडताल के दौरान पता चला कि मो. इमरान हसन उर्फ राजा पिता एजाज के मोटरसाईकिल से सतियारगंज गांव निवासी मो. निशार पिता निजाम निवारी को हल्का चोट लगा गया था।

      इसी बात विवाद के निपटारे और समझाने के लिए मो. निशार अपने परिजन के साथ मो. राजा के घर पर आये हुये थे। उसी दौरान मो. राजा पिता एजाज पिस्तौल से अंधाधुंध गोली चला दिया। इस दौरान जो मो. निशार को तीन गोली लगी, जिसको ईलाज हेतु ले जाने के दौरान रास्ते में मृत्यु हो गयी।

      इस घटना में बीच बचाव करने के दौरान एक अन्य व्यक्ति मो. राजा के पिता मो. एजाज और मो. आदिल को भी गोली लगने की सूचना मिली है, जिसे ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल पावापुरी भेजा गया है।

      इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये मो. राजा पिता मो. एजाज को घटनास्थल से पकडा गया है। अभियुक्त मो. राजा के घर की तालाशी लेने पर उनके घर से कटटा – 2 पीस, जिंदा गोली 8 एमएम केएफ 315 बोर का 69 पीस, 7.65 बोर का 25 पीस, मैगजीन 1 पीस (7.65 बोर का), मोबाईल सेट- 1 पीस, 7. 65 बोर का एक गोली का खोखा, 7.65 बोर का 1 पिलेट (गोली का अग्र भाग) बरामद किया गया है।

      वहीं मृतक मो. निशार का मृत्यु समीक्षा रिर्पोट तैयार कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल  बिहारशरीफ भेज दिया गया है। स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। वर्तमान में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

      मृतक के परिजनों से घटित घटना के संबंध में लिखित आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4PaIYo7B5VQ[/embedyt]

      हर्ष फायरिंग मौत मामले में नया मोड़, छात्रा को निशाना लगाकर मारी गई गोली

      राजगीर के सभी चौक-चौराहों से CCTV कैमरा गायब, CM ने किया था उद्घाटन

      टीआरई-1 और टीआरइ-2 के BPSC टीचरों की प्रतिनियुक्ति पर रोक

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ypE1929VNFI[/embedyt]

      भाकपा माले की जांच टीम ने गुडू हत्याकांड का लिया जायजा, बताया सुनियोजित शाजिस

      चंडी नगर पंचायत में हर माह हो रहा 2-3 लाख रुपए का सफाई घोटाला

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      बोधगया यात्राः शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव तस्वीरों से देखिए राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर MS Dhoni and wife Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary जानें भगवान बुद्ध के अनमोल विचार जानें भागवान महावीर के अनमोल विचार