29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    इसलामपुरः स्वाती देवी के चुनावी मैदान में आने से अन्य प्रत्याशियों के पसीने छूटे

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 17 से वार्ड पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में प्रत्याशी स्वाती देवी है। अपनी जीत को सुनिश्चित करने लिए स्वाती देवी ने मतदाताओं से सम्पर्क कर चुनाव चिंह ढोलक छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील कर रही है।

    बहुतेरे मतदाताओं का कहना है कि इस वार्ड से संघर्षशील और कर्मठ, इमानदार, शिक्षित महिला प्रत्याशी स्वाती देवी की जीत पक्की है। इनके चुनाव जीतने के बाद इस वार्ड का चौमुखी विकास होगा। हर बार वे लोग ठगी के शिकार हुए हैं लेकिन इस बार झूठे वादे करने वालों को सबक सिखाया जाएगा और स्वाती देवी के चुनाव चिन्ह ढोलक छाप पर बटन दबाकर काफी मतों से विजयी दिलवाया जाएगा। इस प्रत्याशी के साथ मतदाताओं का सहयोग देख अन्य प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे हैं।

    इधर प्रत्याशी स्वाती देवी ने कहा कि जीत जाने के बाद वार्ड के विकास के साथ सभी समाज के लोगों की समस्याओं का निष्पादन करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगो को राहत मिल सके।