नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। बसंत पंचमी के सुअवसर पर नगरनौसा बडीहा रोड स्थित एकता स्टडी सेंटर कोचिंग संस्थान में विद्या वाहिनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना काफी धूमधाम से की गई।
इस दौरान कोचिंग सेंटर के प्रधान घनश्याम कुमार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्या धनम सर्व धनम प्रधानम यानि यही वो धन है जिसे न कोई चोर चुरा सकता है नहीं कोई छीन सकता है और नहीं कोई बाँट सकता है।
इस मौके पर कोचिंग के जीतेन्द्र सर ने बच्चों को भविष्य में बढ़ने के बारे में बताया और साथ ही दस दिनों तक निःशुल्क नामांकन की घोषणा की।
इस मौके पर समाजिक कार्यकर्त्ता पवन कुमार, शिक्षक संजीव सर, रंजीत सर, रितिका कुमारी, देव सर, धर्मेंद्र सर, सेंटू कुमार, स्मिता कुमारी, श्रेया कुमारी, स्वेता चंद्र बादल, सिम्पी कुमारी, प्रीति कुमारी, कशिश कुमारी, देवकी कुमारी, मुन्नी कुमारी, सोनी कुमारी, चांदनी कुमारी, सूरज कुमार आदि सहित सैंकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tPhcVgqOdes[/embedyt]
नीतीश की ताजा पलटी के बाद समझें कितना बदला नालंदा का चुनावी समीकरण
रामघाट में उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत
डीडीसी की उपस्थिति में 34 में 31 जिला परिषद सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
रणक्षेत्र में तब्दील हुआ चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर, 2 गुटों में जमकर मारपीट, 4 छात्र जख्मी
नाबालिग लड़की का अधजला एवं सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी
बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रहा है यह वृद्धाश्रम केन्द्र