बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। अहले सुबह करीब साढ़े सात बजे चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सतनाग गांव के पास हुई सड़क हादसा में गोखुलपुर निवासी दिलीप पासवान के 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत हो गई। वहीं उसके साथ चल रहे गांव के ही एक किशोर जख्मी हो गया, जिसका चल रहा है। दोनों किशोर चंडी स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने था। मृत किशोर सरकारी स्कूल के 9वीं क्लास का छात्र है।
परिजनों के अनुसार शिवम अपने एक दोस्त के साथ चंडी स्थित स्कूल पैदल जा रहा कि घर से 500 मीटर की दूरी पर एक निजी स्कूल के वाहन ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। शिवम की मौत की कुछ सूचना स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां देखा कि किशोर का शव पड़ा हुआ है।
गोखुलपुर के कुछ लोग नूरसराय के उस निजी स्कूल में पहुंचे, जिसके वाहन से कुचलने का दावा किया जा रहा है। मृत किशोर शिवम के पिता 2 साल पूर्व चेन्नई से आने के दौरान ट्रेन में ही गुम हो गए थे। इसके बाद किशोर पर पिता का साया उठ गया। किशोर मां की गोद में पला और बढ़ा।
मां का दिल बेटे प्रति लगा हुआ था कि आगे चलकर कुछ करेगा लेकिन शिवम कि अचानक सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से उसकी मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मौत की खबर सुनते ही वह दहाड़ मार कर रोने लगी।
चंडी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। अभी तक मृतक के परिजन की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुट गई है।
नालंदा पुरातत्व संग्रहालय: जहां देखें जाते हैं दुनिया के सबसे अधिक पुरावशेष
भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या
शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज
पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति
महंगा पड़ा रांग साइड लहरिया कट चलना, बाइक सवार 3 युवकों की मौत