अन्य
    Monday, December 9, 2024
    अन्य

      नियोजित शिक्षकों की द्वितीय सक्षमता परीक्षा आवेदन शुरू

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा पाने के लिए निर्धारित मानदंड सक्षमता परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक हो गया है। पूर्व में शिक्षा विभाग के द्वारा एक बार शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा आयोजित हो चुकी है। जिसमें बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक सफल भी रहे हैं।

      अब शिक्षा विभाग के द्वारा द्वितीय सक्षमता परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत नियोजित शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आज 26 अप्रैल से 4 मई के बीच शिक्षक अपना अपना आवेदन ऑनलाइन विधि से जमा कर सकते हैं।

      सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए शिक्षकों को 1100 रुपया परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा। जिले में लगभग 10,500 नियोजित शिक्षक हैं। पूर्व की सक्षमता परीक्षा में इनमें से लगभग 5,266 नियोजित शिक्षकों के द्वारा आवेदन किया गया था।

      उनमें लगभग 4,466 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास भी कर ली है। बाकी नियोजित शिक्षक भी राज्य कर्मी का दर्जा पाने के लिए सक्षमता परीक्षा में शामिल होकर सफलता पाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

      सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 फ़ीसदी, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 36।5 फीसदी, जबकि एससी / एसटी, दिव्यांग तथा महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को 32 फ़ीसदी अंक लाना आवश्यक है।

      सक्षमता परीक्षा में आवेदन करने के लिए नियोजित शिक्षकों को अपने बारे में विभिन्न जानकारियां देने के साथ-साथ मैट्रिक परीक्षा का प्रमाण पत्र, टीइटी, एसटीइटी अथवा सीटीइटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र तथा अपना आधार कार्ड आदि अपलोड करना आवश्यक है।

      TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप

      ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था

      दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह

      पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक

      अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!