अन्य
    Wednesday, October 16, 2024
    अन्य

      उधार नहीं देने पर इस्लामपुर बाजार में दुकानदार के साथ मारपीट-फायरिंग

      इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत देवी स्थान के पास एक दुकानदार के साथ कपड़ा उधार नहीं देने पर बदमाशों द्वारा मारपीट करते हुए दिनदहाड़े फायरिंग भी की।

      श्री गणेश जीन्स कॉंर्नर रेडिमेड दुकान के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि दुकान पर पहले दो युवक पहुंचा और टी शर्ट तथा ट्रॉजर पसंद कर उधार मांगने लगा। जब उधार नहीं दिया तो कुछ देर बाद चार लोगों के साथ पहुंचा और कपड़ा उधार नहीं देने की बात कहकर मारपीट करने लगे। इस दौरान उसके एक सहयोगी ने देशी कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग भी की।

      इस घटना की सूचना पाकर इस्लामपुर थाना पुलिस पहुंची और घटना का जायजा लिया। इधर लोगों का कहना है कि घटना को लेकर आस पास के दुकानदारों के बीच दहशत का महौल बन गया है।

      कनीय अभियंता और रोजगार सेवक की मिलीभगत से मनरेगा में लूट

      डीडीसी की उपस्थिति में 34 में 31 जिला परिषद सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

      पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पति को मार डाला

      बिहारशरीफ सदर अस्पताल में डीडीसी की जांच में हुआ बड़ा जघन्य खुलासा

      कभी खेतों के सीने को चीरती छुक-छुक गुजरती थी फतुहा-इस्लामपुर छोटी लाइन पर मार्टिन की रेल

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!