अन्य
    Friday, September 20, 2024
    अन्य

      इस स्कूल में राधा कृष्ण के परिधान में आज ही जमकर थिरके छोटे-छोटे बच्चे

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पूरे देश में कल यानी 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मगर नालंदा में आज से ही जन्माष्टमी का उत्सव दिखने लगा है।

      स्थानीय कमरुद्दीन गंज स्थित बीज किड्स प्ले स्कूल में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। जहां छोटे-छोटे बच्चे राधा और कृष्णा के स्वरूप में काफी आकर्षक दिख रहे थे।

      वहीं विद्यालय की शिक्षिकाएं भी भगवान श्री कृष्ण के भक्ति धुन पर जमकर थिरकीं। जिससे पूरा माहौल भक्ति में हो गया।

      इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अजय कुमार सिन्हा और प्राचार्य संतोष सिन्हा ने बच्चों और उनके अभिभावकों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कल कान्हा का जन्मदिन है और हम लोग आज से ही जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे हैं।

      उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में हर पर्व त्यौहार के मौके पर इस तरह की झांकियां बनाई जाती है, ताकि बचपन से ही बच्चों को अपनी सभ्यता संस्कृति और पर्व के बारे में जानकारी मिल सके।

      इस अवसर पर शिक्षिका सोनी कुमारी, जारी परवीन, लवली कुमारी, प्रियंका कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रीति कुमारी, सुकृति कुमारी, अमृता कुमारी, पायल कुमारी के अलावे कई शिक्षिकाएं मौजूद थी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!