अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      आग जनित दुर्घटनाओं से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

      इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। अग्नि शामक दल की ओर से स्थानीय इस्लामपुर नगर परिषद के पक्की तालाब पर और खुदागंज बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आग से बचने के लिए लोगों को जानकारी दिया गया।

      अग्नि शामक दल के कर्मी संदीप कुमार ने बताया कि हिलसा अनुमंडल अग्नि शामक पदाधिकारी धर्मदेव प्रसाद के निर्देश पर दोनों जगह पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आग से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि खाना बनाने से पहले रसोई गैस सिलेंडर का रेगुलेटर चेक कर ले और सूती कपड़ा पहनकर तथा आस पास में एक बाल्टी पानी और एक बाल्टी बालू रखकर ही खाना बनाएं। ताकि अचानक आग लगने पर काबू पाया जा सके।

      बिजली तार के नीचे फसल और धान पुंज के पास जला हुआ सिगरेट नहीं फेके। घर में बिजली लाइन की तार कट नहीं रहना चाहिए। यदि अचानक आग से किसी प्रकार की दुर्घटना होता है। तब 101 या 112 नम्वर पर तत्काल सुचना दें। ताकि दुर्घटना पर काबू पाया जा सके। इस मौके पर धीरज कुमार आदि कर्मी मौजूद थे।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mq9If0ypDGQ[/embedyt]

      चंडी का माधोपुर बना ‘मिनी रेगिस्तान’, रेत के साये में बीत रही जिंदगी

      चंडी में नशेड़ियों का नया शगूफा, आयोडेक्स चाटिए और नशे में डूब जाइए, बढ़ा क्राइम

      कभी खेतों के सीने को चीरती छुक-छुक गुजरती थी फतुहा-इस्लामपुर छोटी लाइन पर मार्टिन की रेल

      ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को बंधक बनाया, जानें पूरा मामला

      नालंदा का वह स्कूल, जहाँ के छात्र ने सीएम नीतीश कुमार तक को शर्मसार कर दिया

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AL2sTiNBdKk[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!