नालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफशिक्षा

साइबर ओलिंपियाड-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द करा लें छात्र

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इन दिनों लगभग हर रोज कहीं ना कहीं से साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। साइबर अपराधी सीधे-सादे मोबाइल उपभोक्ताओं को झांसा देकर अपना निशाना बनाते हैं। बात-बात में ही साइबर अपराधी सीधे-साधे लोगों से मोटी राशि झटक लेते हैं।

जानकारी के अभाव में लोग साइबर क्राइम के शिकार बनते हैं। जब तक लोग इसके बारे में कुछ समझ सकें उसके पहले ही उनका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। बाद में पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहता है। इस प्रकार की साइबर क्राइम से नई पीढ़ी को बचाने के लिए उनमे साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरि बताते हैं कि साइबर ओलिंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली के द्वारा कक्षा एक से लेकर 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय साइबर ओलिंपियाड- 2024 का आयोजन किया जा रहा है।

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के द्वारा जिले के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में शामिल करने का निर्देश दिया गया है। उसी निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारियों तथा सभी कोटि के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को शामिल कराने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नवाचार और रचनात्मकता प्रौद्योगिकीय ज्ञान तथा साइबर सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना है। इसके साथ ही साथ प्रौद्योगिकी में भविष्य के कैरियर के लिए छात्रों को तैयार करना है।

30 जून तक छात्र करायें अपना रजिस्ट्रेशन: पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को 30 जून तक अपना अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया है।

साइबर ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 150 रुपया प्रति छात्र लिया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को साइबर ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जबकि प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र के साथ-साथ नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

स्कूल स्तर पर प्रथम राउंड की होगी प्रतियोगिताः प्रतियोगिता का आयोजन दो राउंड में किया जाएगा। प्रथम राउंड की प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर ही आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी तथा इसमें छात्रों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

इसके लिए विद्यार्थियों को एक घंटे का समय दिया जाएगा। अगस्त से लेकर नवंबर महीने तक अलग-अलग तिथियों में विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। द्वितीय राउंड की प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है।

बिहारशरीफ नगर में पेयजल का गंभीर संकट, उग्रता पर उतरे लोग

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव बोधगया वैशाली का विश्व शांति स्तूप विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बहुरेंगे दिन राजगीर सोन भंडारः दुनिया का सबसे रहस्यमय गुफा