29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    तीनी लोदीपुर की अमरीशा ने नीट परीक्षा में पाई सफलता

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नीट परीक्षा में नगरनौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत तीनी लोदीपुर का मेधावी बेटी अमरीशा ने परचम लहरा गांव प्रखंड व जिला का नाम रोशन किया।

    अमरीशा को नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 6767 व केटेगरी रैंक 2408 प्राप्त हुआ है। अमरीशा सिंह गांव निवासी मनीष कुमार सिंह के पुत्री है। उसके पिता पटना में स्टील का दुकान चलाते  हैं तो माता अंजू देवी गृहिणी हैं।

    अमरीशा सिंह की प्रारंभिक शिक्षा पटना तो वही कोटा में हुई है। उसने वर्ष 2016 में मैट्रिक और वर्ष 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास किया था।

    माता-पिता ने उसकी इस शानदार सफलता के लिए मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित भी किया।

    अमरीशा सिंह ने बताया कि वह शुरू से ही डॉक्टर बन गरीबों की सेवा करना चाहती थीं। अमरीशा अपने सफलता का श्रेय माता पिता व शिक्षकों को दिया।