29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    पत्नी की हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर मुहाने नदी में फेंकने वाला क्रूर 6 माह बाद धराया

    थरथरी (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस ने थरथरी थाना अंतर्गत हिलसा अनुमंडल का टॉप 10 अपराधी एवं थरथरी थाना कांड स. 41/23 में वांछित अभियुक्त नितीश कुमार को गिरफ्तार किया है। जिसने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव के टुकड़े कर फेंका दिया था।

    पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थरथरी थाना के पुरन्दरपुर गांव निवासी रामशरण प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार ने बीते 19 मार्च, 2023 को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को टुकड़ा-टुकड़ा काटकर पुरन्दरपुर मुहाने नदी एवं उसके आसपास फेंक दिया था।