अन्य
    Wednesday, October 9, 2024
    अन्य

      जदयू ने भाजपा की पोल खोल कार्यक्रम के तहत बिहारशरीफ श्रम कल्याण केंद्र मैदान से निकाला कैंडल मार्च

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ में भाजपा के खिलाफ पोल-खोल कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकाला।

      JDU takes out candle march from Bihar Sharif Labor Welfare Center ground under BJPs pole shell program 1यह कैंडल मार्च श्रम कल्याण केन्द्र मैदान से निकाली गयी और भरावपर, पोस्टऑफिस चौराहा के रास्ते पुलपर होते हुए अम्बेर चौक पर समाप्त किया गया।

      इस कैंडल मार्च में सांसद कौशलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन, विधायक जितेंद्र कुमार, जिप अध्यक्ष पिंकी कुमारी समेत काफी संख्या में जदयू नेता कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

      कैंडल मार्च में शामिल नेताओं ने कहा कि जाति जनगणना के खिलाफ केंद्र सरकार जिस तरह से विरोध कर रही है। भाजपा के द्वारा लगातार अपने शासन के दौरान जनविरोधी काम किए जा रहे हैं। उनके उन्हीं घोर जनविरोधी कार्य को ही जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस पोल खोल कार्यक्रम का आगाज किया गया है।

      जदयू नेताओं ने कहा कि जाति जनगणना होने से सभी जाति का विकास किया जाएगा। हमारी सरकार जाति गणना कर रही है। जिससे यह पता चल सकेगा कि किस जाति के लोगों की संख्या कितनी है। इस आधार पर उनके विकास की खाका तैयार किया जाएगा।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!