बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ में भाजपा के खिलाफ पोल-खोल कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकाला।
यह कैंडल मार्च श्रम कल्याण केन्द्र मैदान से निकाली गयी और भरावपर, पोस्टऑफिस चौराहा के रास्ते पुलपर होते हुए अम्बेर चौक पर समाप्त किया गया।
इस कैंडल मार्च में सांसद कौशलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन, विधायक जितेंद्र कुमार, जिप अध्यक्ष पिंकी कुमारी समेत काफी संख्या में जदयू नेता कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
कैंडल मार्च में शामिल नेताओं ने कहा कि जाति जनगणना के खिलाफ केंद्र सरकार जिस तरह से विरोध कर रही है। भाजपा के द्वारा लगातार अपने शासन के दौरान जनविरोधी काम किए जा रहे हैं। उनके उन्हीं घोर जनविरोधी कार्य को ही जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस पोल खोल कार्यक्रम का आगाज किया गया है।
जदयू नेताओं ने कहा कि जाति जनगणना होने से सभी जाति का विकास किया जाएगा। हमारी सरकार जाति गणना कर रही है। जिससे यह पता चल सकेगा कि किस जाति के लोगों की संख्या कितनी है। इस आधार पर उनके विकास की खाका तैयार किया जाएगा।
- नीतीश कुमार ने बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाढ़, सुखाड़ के निदान के लिए कुछ नहीं किया : चिराग पासवान
- आधुनिक युग के नए अवतार वाली हीरो ग्लैमर का हुआ भव्य लॉन्चिंग, फ्री टेस्ट राइड भी आयोजित
- मौनसून पर ब्रेक से बढ़ी उमस भरी गर्मी, लोगों का हाल बेहाल, खरीफ फसल पर भी खतरा
- दाखिल खारिज के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे किसान, यहाँ बिना चढ़वा नहीं होता कोई काम
- विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन, राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलो का करवाएं नि:शुल्क निष्पादन