अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      बाढ़ पीड़ित किसानों के बीच मुआवजा वितरण प्रक्रिया जोरों पर, लेकिन…

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के हिलसा, करायपरसुराय, अस्थावां, सरमेरा और बिंद प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। इस आपदा ने हजारों हेक्टेयर में फैली फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। जिससे किसान बड़ी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

      राज्य सरकार ने किसानों की इस मुश्किल घड़ी में राहत पहुंचाने के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की है। इस राहत योजना के तहत प्रभावित किसान 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

      मुआवजा आवेदन की स्थितिः कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार बाढ़ से प्रभावित पंचायतों के कुल 2792 किसानों ने फसल क्षति के एवज में मुआवजा राशि पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। इनमें से अब तक 1460 आवेदन कृषि समन्वयक द्वारा जांच कर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (एसएओ) के पास भेजे गए हैं।

      इन आवेदनों में 320 आवेदन अभी लंबित हैं। एसएओ द्वारा 1346 आवेदनों को जिलाधिकारी कार्यालय (डीएओ) भेजा गया है। जिनमें से 1315 आवेदन अनुमोदित होकर एडीएप (ADM) के पास भेज दिए गए हैं। अंततः एडीएम कार्यालय ने इनमें से 1304 आवेदनों को मुख्यालय में भेज दिया है। जिनमें से 1300 किसानों को मुआवजा राशि जारी कर दी गई है, जबकि चार आवेदन अब भी पेंडिंग हैं।

      मुआवजे का विवरण और आवेदन निरस्त होने के कारणः प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 22,500 रुपये के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। हालांकि 1012 आवेदनों को आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में रद्द कर दिया गया है।

      आवेदन निरस्त होने का मुख्य कारण यह पाया गया कि कई किसानों के पास भूमि के अद्यतन दस्तावेज, जैसे- रसीद उपलब्ध नहीं थे। इस वजह से कुछ किसान मुआवजा लाभ से वंचित रह गए हैं।

      बचे हुए आवेदन और शेष मुआवजा वितरणः कृषि समन्वयक स्तर पर अब जांच के लिए मात्र 320 आवेदन ही शेष हैं। जबकि एसएओ, डीएओ और एडीएम स्तर पर कुल मिलाकर 32 आवेदन लंबित हैं। यदि सभी स्तरों पर लंबित आवेदनों को सही पाया जाता है तो लगभग 352 और किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

      किसान समुदाय को राहत देने के इस कदम से बाढ़ से प्रभावित किसानों को कुछ हद तक संबल मिलेगा और उनकी वित्तीय स्थिति को स्थिर करने में यह मुआवजा सहायता साबित हो सकती है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      Wildlife and nature zoo safari park in Rajgir, Nalanda, Bihar, India Bihar Sharif covered with red flags regarding Deepnagar garbage dumping yard in nalanda बिहारशरीफ नगर का रमणीक स्थान हिरण्य पर्वत जानें राजगीर ब्रह्म कुंड का अद्भुत रहस्य