बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के गृह जिले नालंदा में जाति आधारित गणना का आंकड़ा जारी करने के बाद उनके जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है।
आज बिहारशरीफ अस्पताल चौराहा पर जदयू अति पिछडा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर ढोल बजाकर खुशियों को इजहार करते हुए पैदल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
इस मौके पर जेडीयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय चंद्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा, जो भी काम किया जाता है, पूरा भारत उसका अनुसरण करता है। बात चाहे नल का जल योजना हो या महिला आरक्षण की हो या सात निश्चय की हो।
उन्होंने कहा कि जेडीयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ पूरे भारत में जाति आधारित गणना लागू करने की मांग करती है। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा नीतीश कुमार को देश प्रतिनिधित्व करने की कामना की। ताकि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनकर देश का विकास करें।
- सांसद ने दो सामुदायिक भवन और एक छठ घाट सीढ़ी का किया उद्घाटन
- समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर राज्य सूचना आयुक्त ने चंडी सीओ को दिया 25 हजार रुपए का अर्थदंड
- कार्यपालक अभियंता ने इस्लामपुर विधायक द्वारा पथ निर्माण में लूट के आरोपों को नकारा, कहा…
- महादलित टोला में पीसीसी और नाली का उद्घाटन, बोली जिप सदस्य- इन गांवों के विकास एक करोड़ स्वीकृत
- इस्लामपुर MLA ने मुख्यमंत्री संपर्क सड़क योजना पथ में पकड़ी भारी लूट, अधिकारी-ठेकेदार पर हो FIR