Sunday, April 6, 2025
अन्य
  • हादसा

टैंकलोरी की चपेट से युवक की मौत, सड़क जाम, चालक की पिटाई, रेफर, वाहन जप्त

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर गया मुख्य मार्ग पर शिवपुरी अमरुदिया विगहा गांव के पास गैस की टैंकलोरी गाड़ी की चपेट मे आने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर हो गया है।

Youth dies due to tanklord road jam driver beaten up referee vehicle confiscated 1इस हादसा से आक्रोशित ने जहाँ चालक की पिटाई कर दी, वहीं परिजन मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर शव ररखकर जाम कर दिया है।

वाहन की आवागवन वाधित के कारण सडक किनारे वाहन की कतार लगी है। प्रशासन घटनास्थल पहुचकर हादसा की जायजा ले रही है।

लोगो ने बताया कि सडक किनारे संजय यादव खडा था कि यह हादसा हुई। मृतक की पत्नी समेत तीन संतानें है।

थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि टैंकलोरी वाहन को जप्त कर लिया गया है। चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चिकित्सा प्रभारी डा. वालमिकी प्रसाद ने बताया कि चालक को रेफर कर दिया गया है।

सड़क निर्माण के 3 साल बाद हो रही कालीकरण में भारी अनिमितता से ग्रामीणो में आक्रोश

पिता के 164 के बयान पर युवती की हत्या के दोषी किशोर को 3 साल की सज़ा

प्रताड़ित पत्नी 3 बच्चों संग थाना पहुंची, यूं जमीन पर बैठकर लगाई न्याय की गुहार

शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो पत्नी के सिर में मार दी गोली, मौत

एकंगरसरायः जेडीयू नेता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, मौत, सड़क पर हंगामा

 

जुड़ी खबर

error: Content is protected !!