अन्य
    Thursday, December 5, 2024
    अन्य

      बर्थडे पार्टी में गाना बजाने को लेकर युवक को गोली मारी, पटना रेफर

      नालंदा दर्पण डेस्क। बीती रात करीब 01:00 बजे करायपरशुराय थानान्तर्गत मिल्की हुडारी गांव में गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया। जिसे गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

      सरकारी मोबाईल पर इसकी सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई किये जाने पर ज्ञात हुआ कि मिल्की हुडारी मुन्ना पासवान पिता स्व. रामाशीष पासवान के घर उनके पोते आदिश कुमार की बर्थडे पार्टी थी।

      बर्थडे के क्रम में गान बजान के क्रम में गाना बजाने को लेकर मिल्की हुडारी निवासी 1. डब्लू यादव 2. रितेश कुमार व अन्य साथी द्वारा गाने बजाने को लेकर जन्मदिन मना रहे मुन्ना पासवान के परिजन के साथ बहस होने लगा।

      समझाने-बुझाने के क्रम में मिल्की हुडारी निवासी प्रमोद कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता स्व. सदन पासवान पर उक्त आरोपियों द्वारा गोली चला दी गयी, जो प्रमोद कुमार के पैर में लगा, जिन्हें बेहतर ईलाज हेतु पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है।

      घटना के संबंध में पुलिस द्वारा जख्मी प्रमोद कुमार का फर्द ब्यान लेने का प्रयास किया गया। लेकिन वह फर्दब्यान नहीं दे पाये है एवं न ही उनके परिजनों द्वारा घटना के संबंध में कोई आवेदन दिया गया है। परिजनों द्वारा बताया गया है कि ईलाजोपरान्त स्थिति सामान्य होने पर घटना के संबंध में आवेदन देंगे। आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

      [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=A06DOW9h1bQ[/embedyt]

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!