Homeहरनौत
हरनौत बाजार में चकाचक हुआ बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बख्तियारपुर-रजौली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 के फोरलेन में अपग्रेडेशन का काम पूरा हो गया है और अब यह मार्ग रौशनी से जगमगा उठा है। हरनौत बाजार से होकर गुजरने वाले इस फोरलेन एलिवेटेड रोड और इसके साथ बनी सर्विस लेन पर स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था की गई...