अन्य
    Tuesday, October 8, 2024
    अन्य

      24 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 5 एटीएम, 16 सिम, 62 हजार नगद समेत 2 साइबर ठग धराए

      कतरीसराय (नालंदा दर्पण)। कतरीसराय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मिरचाईगंज स्थित राज गुप्ता के घर से भोले-भाले ग्राहकों को लोन दिलाने एवं लॉटरी जीतने का लालच देकर साईबर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 5 अपराधकर्मी भागने में सफल रहा है।

      कतरीसराय थाना पुलिस 1कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के अनुसार कतरीसराय थानाअंतर्गत मिरचाईगंज गांव स्थित राज गुप्ता के घर से गिरोह बनाकर फर्जी सिम एवं फर्जी खाता का उपयोग कर भोले-भाले ग्राहकों को लोन दिलाने एवं लॉटरी जीतने का लालच देकर साईबर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है , वहीं 5 अपराधकर्मी भागने में सफल रहा है।

      गिरफ्तार अभियुक्त के पास से ठगी में उपयोग किये जाने वाले 24 मोबाईल, 2 लैपटॉप, 5 एटीएम कार्ड, 16 सिम कार्ड एवं 60,200 रुपए नगद एवं अन्य समानों को बरामद किया गया है। जिसके आधार पर गिरियक (कतरीसराय) थाना कांड संख्या-89/24 दिनांक-12.03.2024 धारा-467/468/471/419/420/120 (बी) भादवि एवं 66 (सी)/66 (डी) आईटी एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर कांड में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

      इस घटना में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त अंकित राज गुप्ता उम्र 24 वर्ष पिता रंजीत प्रसाद एवं अजय हंस राज गुप्ता उम्र 19 वर्ष पिता हंसराज गुप्ता दोनों निवासी मिरचाईगंज थाना कतरीसराय जिला नालंदा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से  24 मोबाईल, 2 लैपटॉप बरामद किया गया है। साथ ही 05 एटीएम,16 सिमकार्ड तथा 60,200 रुपए नगद एवं अन्य सामान जप्त किया गया है।

      इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अंकित राज गुप्ता इस कांड के अलावे गिरियक (कतरीसराय) थाना कांड संख्या-332/22 दिनांक-03.07.2022 धारा-419/420/467/468/471 / 120बी मादवि एवं 66 (सी)/66 (डी) आईटी एक्ट के भी आरोपपत्रित अभियुक्त है।

      इस छापामारी दल में पुअनि सत्यम तिवारी, पुअनि शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं कतरीसराय थाना का सशस्त्र बल शामिल थे।

      बिहारशरीफ नगर के गौरागढ़ मोहल्ला से 6 स्मैक तस्कर धराए

      परवलपुर प्रखंड भाजपा ने जदयू सांसद के खिलाफ मुहिम छेड़ी

      अब अस्पतालों में दीदी की रसोई के साथ दीदी की सफाई भी देखने को मिलेगी

      सांसद ने राजगीर-बख्तियारपुर मेमू स्पेशल के ठहराव का किया शुभारंभ

      बारात देख रही युवती को बदमाश ने कनपटी में मारी गोली, मौत

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!